देपालपुर। शिवराज सरकार द्वारा इंदौर में 32 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं नगर परिषद देपालपुर में प्रशासन की सख्ती का परिणाम भी आम लोगों में दिखाई देने लगा है। क्षेत्रीय तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, थाना प्रभारी सुश्री मीणा कर्णावत, सीएमओ चन्द्रशेखर सोनिस, सहायक थानेदार दीपक राठौर, कस्बा पटवारी प्रदीप चौहान आदि ने शासन के निर्देशानुसार रोको टोको अभियान चलाया जिसका परिणाम यह रहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत 99 प्रतिशत मास्क लोगों के चेहरे पर नजर आए। कई दुकानदारों तथा वाहनों पर बिना मास्क नजर आए लोगों पर अर्थदंड की कार्यवाही की गई। वही बाजार में ग्रामीण अंचल माता बहने बिना मास्क नजर आई तो प्रशासन ने आग्रह पूर्वक उन्हें समझाइश देकर मास्क लगाने का कहां। वही नगर परिषद क्षेत्र में हाथ ठेला चालकों जो कि यातायात बाधित कर रहे थे उन्हें अन्यत्र स्थान पर ठेला लगाने का कहा गया। नगर सुरक्षा समिति के थाना संयोजक रमेश चंद्र राठौर और देपालपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दिलीप यादव ने भी सभी अधिकारियों के साथ भ्रमण कर दुकानदार एवं ग्राहकों व नागरिकों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सेनीटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके।