Site icon अग्नि आलोक

1 फरवरी को बजट के दिन संसद तक पैदल मार्च करेंगे किसान

Share

नई दिल्ली

दिल्ली में अब केवल 26 जनवरी ही नहीं, एक फरवरी को भी किसान रैली निकालेंगे। 26 जनवरी को होने वाली किसान गणतंत्र परेड के लिए किसानों और पुलिस के बीच ट्रैक्टर रैली का रूट फाइनल हो गया है। सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से हजारों किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली में एंट्री करेंगे। गणतंत्र दिवस की परेड के बाद दोपहर 12 से 5 बजे तक 5 हजार ट्रैक्टरों को परेड निकालने की मंजूरी दी गई है।

इस बीच, किसानों ने एक और ऐलान किया है। उनका कहना है कि 1 फरवरी को भी वो संसद भवन तक पैदल मार्च निकालेंगे। इसी दिन संसद में बजट पेश होना है। हालांकि, इस ऐलान को लेकर अभी दिल्ली पुलिस और प्रशासन की ओर से मंजूरी नहीं मिली है।

सिंघु पर ही अभी 20 हजार ट्रैक्टर, दावा एक लाख ट्रैक्टर का

मंजूरी 5 हजार ट्रैक्टर की मिली है। जबकि, सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर अभी मौजूद हैं। किसानों का दावा है कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर पहुंचेंगे।

सोशल एक्टिविस्ट जेबा खान ने कहा है कि ट्रैक्टर परेड में महिलाएं भी शामिल होंगी। वह पुरुष साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगी। जेबा का दावा है कि ट्रैक्टर परेड में कम से कम 500 महिलाएं भी रहेंगी।

इस रूट पर पुलिस ने दी परेड की मंजूरी
सिंघु बॉर्डर: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, डीटीयू, शाहाबाद डेयरी, बरवाला, पूथ खुर्द, कंझावला, टी पॉइंट, बवाना टी पाइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्डर, खरखोदा टोल प्लाजा।

टीकरी बाॅर्डर: नांगलोई, बपरोला, नजफगढ़, फिरनी रोड, झरोडा बॉर्डर, रोहतक बाइपास (बहादुरगढ़), असोदा टोल प्लाजा।

गाजीपुर बॉर्डर: अप्सरा बाॅर्डर, हापुड़ रोड, भोपुर, आईएमएस कॉलेज, लालकुआं, गाजीपुर बॉर्डर।

दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ दी NOC
ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ NOC दे दी है। इनमें कुछ प्रमुख शर्तें हैं-

परेड को अनुशासन में रखने के लिए किसानों ने बनाए कायदे

कुछ लोग गड़बड़ी करना चाहते हैं, ऐसे लोगों पर एक्शन लेंगे: पुलिस
ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ लोग परेड की आड़ में गड़बड़ी करना चाहते हैं। ऐसे लोगों पर हमारी नजर है। तय रूट के नियम तोड़ने पर पुलिस एक्शन लेगी।

Exit mobile version