Site icon अग्नि आलोक

गोपाष्टमी पर्व पर गायों का पूजन कर लगाया 56 भोग…..नव चिकित्सक तान्या जोशी ने अपना पहला वेतन गौ सेवा को समर्पित किया

Share

देपालपुर । स्थानीय 24 अवतार मंदिर पर स्थापित गौशाला में देपालपुर नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीणों ने गौ माता की पूजा की पूजन अर्चन कर मां नर्मदा शक्ति पीठ पर भगवान गोपाल कृष्ण को छप्पन भोग लगाया गया वही गौ माता को भी 56 प्रकार के व्यंजन खिलाए गए इस अवसर पर क्षेत्र के दूर दूर से आई महिलाओं द्वारा गौ माता का पूजन किया गया तो वही क्षेत्र की पहली चिकित्सा छात्रा तान्या जोशी जो एमबीबीएस की शिक्षा पूर्ण कर नव चिकित्सक बनी है उन्होनें अपना पहला वेतन गौ सेवा और मंदिर में वैदिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बटुक ब्राह्मणों के हितार्थ  गोपा अष्टमी अष्टमी के पावन पर्व पर समर्पित किया। डॉक्टर तान्या जोशी ने कहा कि कोविड काल के दौरान उन्होंने आर डी गार्डी मेडिकल कालेज उज्जैन के ब्लैक फंगस वार्ड में अपनी सेवाएं दी थी इस दौरान उन्हें पहला पारितोषिक मिला था जो उन्होंने गौ सेवा व बटुक ब्राह्मण सेवा में लगाया। डॉक्टर तान्या वरिष्ठ समाजसेवी संतोष जोशी की पुत्री हैं। ज्ञात रहे डॉक्टर तान्या जोशी ने हाल ही में मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली वे क्षेत्र की पहली छात्रा है।मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश शास्त्री एवं बाल पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया तथा आरती की । इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के सचिव चिंटू वर्मा गौशाला के अध्यक्ष विजय मंडोरा, मुरलीधर शर्मा, योगेन्द्र यादव,शिव प्रसाद शर्मा ,अशोक सोनी, हुकम दादा नगर, अंकित चौधरी आदि उपस्थित थे इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव चिंटू वर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में अति सुंदर गौशाला विराजित है जिसमें 243 गोमाता है जिन्हें  प्रतिदिन खली, चापड़, गुड़ आदि भक्तों द्वारा खिलाया जाता है वही गोपाष्टमी के इस पावन पर्व पर मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तों द्वारा छप्पन प्रकार के व्यंजन बनाए गए जिन्हें भगवान गोपाल कृष्ण के साथ ही गौ माता को भी खिलाया गया।

Exit mobile version