संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर दो तीन और चार अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिवसीय धरना दिया जा रहा है। इसी तारतम्य एट्क कार्यालय शहीद भवन
इंदौर में केंद्रीय श्रम संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक श्री श्याम सुन्दर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमें निर्णय लिया गया कि मजदूर और किसानों की मांगों को लेकर *4 अक्टूबर 2023 को शाम 3:30 बजे इंदौर संभाग कमिश्नर के समक्ष प्रदर्शन* किया जाकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें केंद्रीय श्रम संगठन इंटक,एट्क,सीटू,एच एम एस ,सेवा,बैंक,बीमा,किसान सभा,किसान सभा अजय भवन संयुक्त किसान मोर्चा,एस यू सी आई,के कार्यकर्ता शरीक होंगे प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील सर्वश्री श्याम सुन्दर यादव,रुद्रपाल यादव,सोहन लाल शिन्दे,कैलाश लिम्बोदीया,हरिओम सूर्यवंशी,कविता मालवीय,अरुण चौहान,राम स्वरुप मन्त्री,बबलू जाधव,अरविंद पोरवाल,सी एल सरावत,भागीरथ कछवाह,अजीत केतकर,गजानन्द नीम गांव कर सोनू शर्मा प्रदीप नामदेव ने की है।