Site icon अग्नि आलोक

दूसरे दिन ओला कंपनी ने 500 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, 2 दिन में 1100 करोड़ रुपए की कमाई हुई

Share

नई दिल्ली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री जब से शुरू हुई है, यह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। बात स्कूटर के प्री- बुकिंग की करें तो ये 15 जुलाई से शुरू हुई और 24 घंटे के दौरान ही इसके एक लाख से ज्यादा स्कूटर बुक हो गए थे। वहीं अब बिक्री में भी एक दिन में 600 करोड़ कीमत की बिक्री पूरी होने के बाद कंपनी ने दूसरे दिन 500 करोड़ के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच डाले। इस तरह कंपनी की दो दिन की बिक्री 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हो गई है।

अगली सेल 1 नवंबर से शुरू होगी
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘दूसरा दिन पहले से भी शानदार रहा। 2 दिन में 1100 करोड़ रुपए की बिक्री पार हो गई। खरीदारी 1 नवंबर को फिर से शुरू होगी।’ बता दें कि कंपनी ने 15 सितंबर से स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी, जो 16 सितंबर तक चली है। भाविश अग्रवाल की मानें तो कंपनी ने हर सेकेंड 4 स्कूटर्स की बिक्री की है।

दो दिन में हुई 1100 करोड़ की बिक्री का गणित

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट- S1 और S1 प्रो में आता है। ओला S1 की कीमत 99,999 रुपए और ओला S1 प्रो वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपए है। बिक्री के दिन ग्राहक 20,000 रुपए का बुकिंग अमाउंट देकर स्कूटर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। हालांकि अगर आप खरीदारी करने से चूक गए हैं, तब भी आप अगली सेल के लिए स्कूटर 499 रुपए में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

सिंगल चार्ज में 180km तक की रेंज मिलेगी
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी के सुपरचार्जर से ये बैटरी महज 18 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो सकती है।

ओला का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पावर जेनरेट करता है।

Exit mobile version