Site icon अग्नि आलोक

भोपाल में एक बार फिर चला बुलडोजर, अवैध कालोनियों पर की कार्रवाई

Share

भोपाल में सीएम मोहन यादव का एक बार फिर से बुलडोजर चला है। इस बार नीलबड़ में अवैध कालोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा है कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार के फैसले के विपरीत जा रहे हैं मोहन यादव।

भोपाल: राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को प्रशासन ने रोलूखेड़ी में कट रही अवैध कॉलोनी को जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई नीलबड़ इलाके के रोलूखेड़ी में की गई है, जहां पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। प्रशासन ने जेसीबी द्वारा कॉलोनी के गेट और वहां बनाई गई क्रांकीट सड़क को तोड़ा है।

हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया की मौजूदगी में की गई कार्रवाई में सरकारी नाले पर बनी सड़क को भी तोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में भी ऐसी अवैध कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले नीलबड़ में बिना अनुमति कृषि भूमि पर काटी जा रही दो कॉलोनियों को लेकर कार्रवाई की गई थी। गोल्डन पार्क कॉलोनी और सिद्धी विनायक फेज-2, ग्राम सेमरी बाज्यफत में अवैध कॉलोनी ‘वाटिका’, ग्राम छापरी में सिद्धी विनायक कॉलोनी में भी कॉलोनी के गेट और सड़क को तोड़ा गया था।

सीएम ने दिया है सख्त निर्देश

जून महीने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्ती दिखाते हुए अवैध कॉलोनियों को हटाने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी एमडीएम से सर्वे कराया था, उसके बाद 6 जून तक सभी अवैध कॉलोनाइजर से जवाब मांगा गया था। इस दौरान 250 करीब कालोनियों की जांच की गई थी, जो अवैध पाई गईं। 24 जून को जिला प्रशासन ने भोपाल की 33 अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री और नामांतरण पर रोक लगा दी थी।

शिवराज सरकार में हुई थी वैध करने की घोषणा

गौरतलब है कि शिवराज चौहान की सरकार में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बात कही गई थी, जिसके बाद यह फैसला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया था। अब इसके विपरीत मोहन सरकार इस मामले में सख्त रवैया अपना रही है। अवैध कॉलोनियों पर सरकार का कहना है कि इन कॉलोनियों के कारण जनता और सरकार का नुकसान होता है, इसलिए इन्हे वैध करना न्याय संगत नहीं है। भोपाल जिला प्रशासन के रिकॉर्ड में करीब 576 अवैध कॉलोनियां हैं। इनमें से 321 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। वहीं 255 पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

Exit mobile version