S P Mittal Ajmer
ईश्वर पैसा तो बहुत लोगों को देता है, लेकिन समाज में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जो परोपकार पर पैसा खर्च करते हैं। ऐसे चुनिंदा लोगों में से ही एक है अजमेर के विजय नगर कस्बे के समाजसेवी आशीष सांड। आशीष ने 10 से 12 मार्च तक विजयनगर स्थित अपनी होटल एन चंद्रा में तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर लगाया। 11 मार्च को इस शिविर में मुझे भी उपस्थित रहने का अवसर मिला। शिविर में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी, डिप्टी मेयर नीरज जैन, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिय़ा, पूर्व उपजिला प्रमुख टीकम चौधरी आदि भी मौजूद रहे। इस शिविर की सबसे खास बात यह रही कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति आया उसे हाथों हाथ उपकरण दिए गए। आमतौर पर ऐसे शिविरों से पहले रजिस्टे्रशन करवाना होता है। आने वाले दिव्यांग का हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन कर उसे मांग और जरुरत के अनुरूप उपकरण उपलब्ध करवाया गया। समाजसेवी आशीष सांड का मानना रहा कि जो व्यक्ति दिव्यांगता की पीड़ा से गुजर रहा है, वह एक उपकरण लेने के लिए झूठ नहीं बोलेगा। यही भावना का ख्याल करते हुए दिव्यांगों को 12 हजार रुपए की कीमत वाली 150 ट्राई साइकिल भी निशुल्क दी गई। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता कारखाना लगाया गया। इसमें जरूरतमंद दिव्यांग को कृत्रिम हाथ और पैर बना कर हाथों हाथ दिए गए। शिविर में करीब चार सौ दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ और पैर दिए गए। जो दिव्यांग किसी सहारे से शिविर में आया वह कृत्रिम पैर की बदौलत खुद चल कर वापस लौटा। इससे दिव्यांग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिन दिव्यांगों को कम सुनाई देता है उन्हें हाथों हाथ साढ़े चार हजार रुपए की कीमत वाली मशीन नि:शुल्क दी गई। करीब 250 व्यक्तियों ने ऐसी मशीन प्राप्त की। करीब दो सौ दिव्यांगों को व्हील चेयर भी दी गई। स्टीक जैस छोटे उपकरण तो अनगिनत वितरित किए गए। सांसद चौधरी और डिप्टी मेयर जैन का कहना रहा कि मानव सेवा भी सबसे बड़ा धर्म है। आशीष सांड ने एक हजार दिव्यांगों की मदद कर समाज में अनुकरणीय कार्य किया है। वहीं आशीष का कहना रहा कि दिव्यांग व्यक्ति में ईश्वर का वास होता है। मैंने दिव्यांग को ईश्वर मानते हुए इतना बड़ा शिविर लगाया गया है। शिविर में पार्षद मनीष वैष्णव, सतीश जोझा, सरपंच महिपाल चुंडावत, ज्ञानचंद प्रजापत, अभिषेक रांका, निपुल छाजेड़, शेखर सांड, हितेश मेवाड़ा, अरिहंत, प्रेमचंद गर्ग, मूलचंद सरगड़ा, दिनेश छीपा, धीरज चौहान, दीपक माहेश्वरी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। शिविर के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9214310912 पर आशीष सांड से ली जा सकती है।
सांसद खेल महोत्सव:
शिविर में भाग लेने आए अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 2023 18 से 19 मार्च के बीच विजय नगर में ही आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में अजमेर लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। अभी वॉलीबॉल, कबड्डी और मैराथन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो टीमें भाग ले सकेंगी। खिलाड़ी की अधिकतम उम्र चालीस वर्ष रखी गई है। भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 71 सौ, द्वितीय को 51 सौ व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 31 सौ रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव का संयोजक विजय नगर के आशीष सांड को बनाया गया है। महोत्सव के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9214310912 पर आशीष सांड से ली जा सकती है।