Site icon अग्नि आलोक

32 जिले ग्रीन जोन में, अस्पतालों में महज 5006 मरीज, अलीराजपुर, छतरपुर, झाबुआ कोरोना फ्री

Share

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना अब काबू में होता दिख रहा है. शुक्रवार को सामने आए सरकारी आंकड़ो के मुताबिक अब अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या केवल 5006 बची है. जबकि, 7883 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में केवल 1834 मरीज ICU में, 2011 मरीज ऑक्सीजन बैड्स पर और 1161 मरीज सामान्य बैड्स पर हैं.स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घण्टों में 798 नए मरीज सामने आए. 2045 मरीज स्वस्थ हुए. अब एमपी में एक्टिव केस 12889 रह गए हैं. प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.5% और आज की पॉजिटिविटी रेट 1.0% है.

ये है जिलों की स्थिति

प्रदेश के 32 जिले ग्रीन जोन में आ चुके हैं. तीन जिलों अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ में कोई नया केस नहीं मिला. तीन जिलों बुरहानपुर, कटनी तथा मंडला में 1-1 नए केस और अलीराजपुर जिले में केवल 2 एक्टिव केस बचे हैं. केवल 4 जिलों में ही 15 से अधिक केस आए हैं. इंदौर में 246, भोपाल में 176, जबलपुर में 64 तथा सागर में 18 नए केस आए हैं.
ब्लैक फंगस से जारी है लड़ाई

ब्लैक फंगस अभी भी चुनौती बना हुआ है. प्रदेश में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के 12600 इंजेक्शन “एम्फोटेरिसन बी” मिले. इन्हें प्लेन से मंगवाया गया था. सरकार का दावा है कि दो दिन बाद 17 हजार इंजैक्शन और मिल जाएंगे. प्रदेश में वर्तमान में ब्लैक फंगस बीमारी के 1005 सक्रिय मरीज हैं. भोपाल में 235, इंदौर में 428, जबलपुर में 116, सागर में 40, उज्जैन में 85, ग्वालियर में 52, रीवा में 31, देवास में 15, रतलाम में 2 तथा बुरहानपुर में 1 ब्लैक फंगस के मरीज हैं.

सीएम का टेस्टिंग पर जोर

सरकार टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर ज़ोर देने का दावा कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक  व्यक्तियों के टेस्ट कराए जाएं. पॉजिटिव पाए गए हर व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें. सीएम ने जबलपुर को लेकर कहा कि जबलपुर में कोरोना के 64 नए प्रकरण आए हैं. साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5% है तथा आज की पॉजिटिविटी 1.1% है. अस्पतालों में आई.सी.यू. में कोरोना के  370 मरीज भर्ती हैं.

Exit mobile version