Site icon अग्नि आलोक

उत्कृष्टता से ही अहंकार को खत्म किया जा सकता है – मोहम्मद शमीम

Share

कोरी/कोली समाज महापंचायत में स्वागत समारोह सम्पन्न

इन्दौर (प्रकाश महावर कोली)
पारिवारिक विवादों के निपटारे के लिए कोली/कोरी समाज के 11समूहों के सामंजस से काम कर रही श्री कोरी/कोली समाज महापंचायत के पांच पंचों को पिछले दिनों न्यायालीन प्रशिक्षण दिया गया, इन पांचों पंचों के सम्मान में आज रविवार को सेवानिवृत्त जज एवं न्यायिक प्रशिक्षक मोहम्मद शमीम के मुख्य आतिथ्य में धीमान समाज धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने की। कार्यक्रम में न्यायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले श्री कोरी/कोली समाज महापंचायत के पंच संरक्षक कैलाशचंद चौधरी, ओमप्रकाश धीमान, गणेश वर्मा, भारत आर्य, नवीन सुरेश चौधरी का शाल-श्रीफल एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण महापंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने दिया। संरक्षक कैलाशचंद चौधरी ने महापंचायत की कार्य प्रणाली एवं अभी तक निराकृत किए गये मामलों के साथ ही समाजोत्थान एवं प्रगति के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने न्यायिक प्रशिक्षक मोहम्मद शमीम एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समाज बंधुओं का शाल-श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
न्यायिक प्रशिक्षक मोहम्मद शमीम ने समाजजनों से मध्यस्थता क्लीनिक के नियम व उद्देश्य बताएं वरिष्ठजन को विवाद निपटाने के लिए पंचायत में सुनवाई करने का तरीका और उस पर फैसला लिखने का तरीका भी बताया समाज के ट्रेनर प्रतिभागी व पंच गण जो भी विवाद सुलझा लेंगे उन्हें कानूनी मान्यता मिलेगी समाज के पंचों द्वारा निर्णय का प्रमाण पत्र भी जारी कर सकेंगे इस प्रमाण पत्र को जिला विधिक सेवा प्राधीकरण में आवेदन देकर सत्यापित भी किया जा सकेगा।
आपने कहा कि घरेलू विवाद पति पत्नी के बीच होने वाले विवाद दंपत्ति के अलग अलग होने के मामले प्रॉपर्टी के मामले आपसी झगड़े समाज जनों के बीच में कोई भी विवाद स्थापित होता है तो उसे सुलह समझा कर सामाजिक मध्यस्था पंचायत के जरिए सुनकर निराकृत कर सकते हैं। उन्होंने समाज जनों को बाकायदा कानून के तरीके घरेलू विवाद में लगने वाली धाराएं पंचायत में सुनवाई के तरीके विवाद के मुख्य कारणों को तय करना उन पर विचार किस तरह किया जाए जैसे कई पहलू को बारीकी से पंचों को समझाएं।
संरक्षक कैलाशचंद्र चौधरी ने भी अपने वक्तव्य में बताया कि कोरी समाज में पंचायत हमारे बुजुर्गों द्वारा 30 वर्ष पूर्व से चलाई जा रही है उन्होंने भी परिवार के विवादों को पंचायत में निपटा कर समाज की तरक्की में अपना योगदान दिया था। आज के बदलते परिवेश में हम सभी पंचों ने 11 समूह के पदाधिकारियों की सहमति और सहयोग से 4 साल पूर्व महापंचायत बनाई और आज समाज में 31 वे प्रकरणों का निराकरण निष्पक्ष निस्वार्थ रुप से पंचायत में कर परिवारों में खुशहाली लाने का प्रयास हमारे पंचों द्वारा किया जा रहा है। पंचायत में श्री शमीम साहब के बताएं नियम अनुसार पंचायत में निर्णय करने का पंचों ने आश्वासन दिया। डॉ. मोहम्मद शमीम साहब ने भी महापंचायत द्वारा परिवारों के विवादों को खत्म कर संगठन को मजबूत करने तथा समाज की तरक्की और विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि महापंचायत को जब भी मेरी सलाह और सहयोग की आवश्यकता होगी मैं विधिक अनुसार परिवारिक विवाद को सुलझा कर समाज के विकास व तरक्की में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।पंचायत की पुरानी परंपरा अनुसार डॉ. मोहम्मद शमीम साहब का साफा बांधकर साल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट देकर पंचों द्वारा आभार मानकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत की इस कड़ी में 11 समूह के पदाधिकारियों को व सभी सहयोगियों व प्रमुख पंच तथा महिला पंच का महापंचायत द्वारा रुमाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष:- जेपी टीकरिया, बंसी लाल वर्मा थे 11 समूह समाज के पदाधिकारी व चौधरी, पंच ईश्वरलाल सनोटिया, देवी शंकर कोटिया, बाबू सिंह चौहान, सुंदरलाल वर्मा, बालक राम घुरैया, मुन्ना लाल वर्मा, रामचंद्र वर्मा, हरि शंकर चौधरी, पत्रकार हीरालाल वर्मा, महेंद्र चौधरी, दयाराम वर्मा, दिनेश धीमान, पत्रकार प्रकाश महावर कोली, प्रभुदयाल चौधरी, मोतीलाल वर्मा, सूफी संत रमेश बाबा, सोनू बाबा, हरिनारायण उदय, जानकीलाल पटेरिया, राजेंद्र बनौधा, मोरध्वज वर्मा, विजय धामनियां, यशवंत शाक्य, ठाकुर प्रसाद कसोटी, मन्नूलाल धीमान, प्रेम धीमान, प्रवीण कुमार चौधरी (एडवोकेट), भक्तराज वर्मा, तारा चंद्र धीमान, प्रदीप देलवार,संजीव धीमान, नितिन धीमान, रत्नेश वर्मा, नवीन कुमार चौधरी, अर्जुन वर्मा, प्रथम चौधरी, मनीष धीमान, राजकुमार चौधरी, रामकिशोर वर्मा, अरुण शाक्य, प्रकाश चौधरी, मालती चौधरी, हेमलता धीमान, अर्चना चौधरी, प्रमिला देलवार, रीना कश्यप, प्रेमलता चौधरी, लीला महावर, भारती चौधरी, सपना सरोटिया आदि सम्मान समारोह में उपस्थित हुए

Exit mobile version