अगले साल होने वाले आम चुनावों में अब एक साल से भी कम समय शेष है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दल का नया महागठबंधन पीएडीए लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुट गए है। इसी कड़ी में बेंगलुरु में विपक्ष की ओर 17-18 जुलाई को दूसरे दौर की बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि इस महाबैठक में करीब 26 पार्टियां शामिल होने जा रही है। कई पार्टियों के बड़े नेता पहुंच गए है, तो कई दिग्गज बेंगलुरू के लिए निकल गए है। दो दिन चलने वाली विपक्ष की इस महाबैठक की अगुवाई कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी विपक्षी नेताओं को इसमें आने का न्योता भेजा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी को रोकने के लिए आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप) सहित भाजपा विरोधी दलों के नए गठबंधन को अब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) नहीं कहा जाएगा. स…
कांग्रेस बोली- बैठक गेमचेंजर होगी, AAP बोली- बीजेपी की उड़ गई नींद
बेंगलुरु में दो दिन तक चलने वाली इस इस महाबैठक को लेकर राजनेताओं के बयान भी सामने आने लग गए है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज देश में कई अहम मसले हैं, हम सत्ता के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ आए हैं। इसके साथ ही कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे, ये बैठक गेमचेंजर साबित होगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आधिकारिक बैठक 18 जुलाई को होनी है, आज कर्नाटक के सीएम सभी दलों के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि विपक्ष की एकता को देखकर बीजेपी की नींद उड़ गई है और वह काफी परेशानी है।
शरद पवार आज बैठक में नहीं होंगे शामिल
आज सोमवार को होने वाली इस बैठक से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी है। शरद पवार किन वजहों से मीटिंग में नहीं आ रहे हैं, अभी साफ नहीं हो पाया है। पवार मंगलवार को बेटी सुप्रिया सुले के साथ बेंगलुरु पहुंचेंगे। कुछ दिनों पहले ही उनकी पार्टी दो ग्रुटों में बट गई थी। भतीजे अजित पवार ने बगावत की है।
पटना बैठक से 9 दल ज्यादा
विपक्ष दलों की पहली महाबैठक बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हुई थी। बेंगलुरु में होने जा रही इस दूसरी बैठक में विपक्ष एकता बढ़ती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कुल 26 दल शामिल होने जा रहे है। यह संख्या पटना में हुई बैठक से नौ अधिक है। बताया जा रहा है कि इस बीच, विपक्षी नेता एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे। सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रात्रिभोज आयोजित करेंगे। दूसरे दिन मंगलवार सुबह 11 बजे से एक मैराथन बैठक आयोजि होगी।
ये नई पार्टियां होगी शामिल
– मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
– कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके)
– विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके)
– रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)
– ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
– इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
– केरल कांग्रेस (जोसेफ)
– केरल कांग्रेस (मणि)
ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
बेंगलुरु में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, बिहार सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, टीएमसी की ममता बनर्जी, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के अलावा उद्धव ठाकरे और लालू यादव शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा भी अन्य कई राजनीतिक दलों के प्रमुख और प्रतिनिधि बैठक में शामिल हो सकते है।
दिल्ली में कल एनडीए का मेगा शो
विपक्ष की बैठक के जवाब में बीजेपी ने कल यानी 18 जुलाई को एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक के लिए बीजेपी ने अपने सभी पुराने दलों को बुलया है। बीजेपी के बुलावे पर 19 दल बैठक में शामिल होने की पुष्टि कर चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के सभी साथियों को दिल्ली में होने वाली मीटिंग के लिए न्योता दिया है, इसकी अगुवाई खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।