राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी होने के बाद भाजपा बढ़त में दिख रही है। दस एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा सात में बढ़त बनाए हुए है, जबकि तीन में मुकाबला देखने को मिल रहा है। एग्जिट पोल के अनुसार तो पुराना रिवाज जारी रहने वाला है। हकीकत क्या है, ये तो 03 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।
भाजपा माहौल बना रही है: प्रताप खाचरियावास
विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर राजस्थान मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि मैंने अलग-अलग सर्वे देखे तो उसमें कांग्रेस आगे है। मैं लोगों को समझा रहा था कि बीजेपी फर्जी की सरकार है, ये लोग माहौल बना रहे हैं। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बना रही है।
एग्जिट पोल में दम नहीं: महेश जोशी
एग्जिट पोल पर राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि चैनलों पर जो एग्जिट पोल दिखाए गए हैं, उनमें दम नहीं है। एग्टिज पोल पर नहीं जाया जा सकता है। जनता की पसंद और उनका निर्णय तीन तारीख को सामने आएगा, कांग्रेस सरकार बनाएगी।
तय है कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती
विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में निश्चित है कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है। एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे है और तीन तारीख को भी छत्तीसगढ़ में जो नतीजे आएंगे वो बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे।