Site icon अग्नि आलोक

ऑक्सीजन सिलेंडर तहसील से शहर पहुंचे

Share

 देपालपुर    शहर में कोरोना का कहर  बढता जा रहा है वही आक्सीजन की समस्या बढ़ती जा रही है।जनता की जान बचाने के लिए  प्रशासन रात दिन एक कर रहा है ऑक्सीजन लगातार सप्लाई बनी रहे उसके लिए अब तहसील के प्रशासनिक अमला भी जुट गया है और रात दिन क्षेत्र में से 54 सिलेंडर इकठ्ठे कर शहर पहुंचाए हैं । वही सिलेंडर देने वाले लोग भी इस महामारी में अपना व्यापार बंद कर खुशी खुशी सिलेंडर दे रहे हैं।   कोरोना से आमजन की जान बच सके उसके लिए प्रशासन ने जी जान लगा दी है। शहर में ऑक्सीजन के सिलेंडर की कमी के चलते अब देपालपुर तहसील क्षेत्र से प्रशासन ने नगर के दुकानदार व पीथमपुर क्षेत्र से 54 ऑक्सीजन के सिलेंडर अधिग्रहण कर इंदौर शहर पहुचाये  ताकि जरूरत कुछ हद तक पूरी हो सके । वही तहसीलदार ने  जनता से आव्हान किया कि जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है।अगर समय रहते सतर्क नही हुवे तो स्थिति बदतर हो जाएगी।

Exit mobile version