टीकमगढ़ जिले के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और उनका भतीजा विधायक राहुल सिंह लोधी आमने-सामने आते नजर आ रहे हैं। विधायक अपनी पत्नी को जिला पंचायत चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं लेकिन भारती की पसंद की जिस महिला ने नामांकन पर्चा भरा है उस पर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी महिला प्रत्याशी के नामांकन को वापस लेने का दबाव बनाने और पुलिस द्वारा विधायक का साथ देने के आरोप लगाए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी हैं जिनकी पत्नी उमिता ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है। टीकमगढ़ के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक आठ से उमिता ने पर्चा भरा है लेकिन यहां से पंक्खू अहिरवार की पत्नी जमुनी ने भी नामांकन पर्चा भरा है। बताया जाता है कि पंक्खू की पत्नी जमुनी अहिरवार भारती की पसंद हैं लेकिन पारिवारिक मामला होने से वे सीधे तौर पर सामने नहीं आ रही हैं। हालांकि बुधवार को सुबह भारती ने उमिता के नामांकन पर्चा भरने की खबर को लेकर ट्वीट में भाजपा नेतृत्व को फैसला लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया था।
डॉ. गोविंद सिंह का भाजपा विधायक पर हमला
उमा भारती और भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी इस मामले में कूद पड़े हैं। सिंह ने जमुनी के नामांकन पर्चे को वापस लेने के लिए भाजपा विधायक पर पुलिस के सहयोग से दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। सिंह ने कहा कि पंक्खू अहिरवार के घर पुलिस की तीन-चार गाड़ियों में भाजपा विधायक पहुंचे थे और उन्होंने नामांकन पर्चा वापस लेने का दबाव डाला था। सिंह ने इसका विरोध किया है।