Site icon अग्नि आलोक

सिद्धारमैया की कैबिनेट में परमेश्वर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Share

नई दिल्‍ली । कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी ने राज्य में मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है. सिद्धारमैया विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं और अब वही कर्नाटक के सीएम बनने जा रहे हैं. 20 मई को दोपहर 12.30 बजे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमारमनोनीत मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. इसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार स्थापित हो जाएगी.

कैसा होगा सिद्धारमैया की कैबिनेट का स्वरूप
बतौर सीएम सिद्धारमैया के नाम का ऐलान होने के बाद ये अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि आखिर दूसरी बार सीएम पद की पारी खेलने जा रहे सिद्धारमैया की कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा, कौन-कौन से नेता मंत्रिमंडल में शामिल होंगे और उन्हें क्या-क्या विभाग मिलेंगे. इन्हीं सवालों के जवाब में सिद्धारमैया की कैबिनेट में पहले दस नाम सामने आए हैं, जो पहले-पहल संभावित तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी 10 ही लोगों की लिस्ट आई है, लेकिन 25 से 26 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

दिल्ली में होगी बैठक
इसके साथ ही सामने आया है कि, मंत्रिमंडल के तौर-तरीकों पर जाति, क्षेत्र और वरिष्ठता के आधार पर विचार-विमर्श किया जाएगा. वहीं 19 मई को दिल्ली में सब कुछ चार्ट किया जाएगा. डीके शिवकुमार खेमा और सिद्धारमैया खेमा दोनों अपने-अपने वफादारों को मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे.

पहली लिस्ट में संभावित कैबिनेट मंत्री
1. परमेश्वर
2. रामलिंग रेड्डी
3. केजे जॉर्ज
4. एचके पाटिल
5. एमबी पाटिल
6. सतीश जरकीहोली
7. यूटी कधार
8. लक्ष्मी हेब्बलकर
9. टीबी जयचंद्र
10. एचसी महादेवप्पा

इंदिरा गांधी भवन में हुई कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक
बता दें कि कांग्रेस की तमाम मुलाकातों के बाद गुरुवार को तय हो गया कि कर्नाटक की कमान सिद्धारमैया की ही हाथों में दी जाएगी. वहीं डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने को मान गए थे. हालांकि लोकसभा तक कर्नाटक कांग्रेस के मुखिया भी डीके ही रहेंगे. दिल्ली में मसला सुलझने के साथ ही शाम तक दोनों नेता बेंगलुरु वापस लौट गए. यहां विधायक दल के नेताओं की बैठक हुई, इसमें सभी कांग्रेस विधायकों ने औपचारिक रूप से सिद्धारमैया को अपना नेता और कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुन लिया. इंदिरा गांधी भवन में हुई कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों, एमएलसी और सांसदों की बैठक में कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और दो अन्य केंद्रीय पर्यवेक्षकों (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस महासचिव जितेंद्र) शामिल हुए.

20 की दोपहर होगा शपथग्रहण
सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया कि डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता के रूप में सिद्धारमैया को चुनने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन किया. 20 मई को दोपहर 12.30 बजे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मनोनीत मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण के लिए भेजा गया निमंत्रण
इस शपथ ग्रहण को लेकर, देशभर की तमाम पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण देने के लिए लिस्ट तैयार हो गई है. हालांकि इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर समेत कई नामों को शामिल नहीं किया गया है. वहीं बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम ने सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कही है.

Exit mobile version