Site icon अग्नि आलोक

शरद पवार अस्पताल में भर्ती होंगे: पवार को गॉल ब्लेडर में दिक्कत के चलते पेट दर्द की शिकायत, 31 मार्च को एंडोस्कोपी और सर्जरी होगी

Share

मुंबई

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार पेट में दर्द की शिकायत के बाद रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। 80 साल के पवार के की सेहत के बारे में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि रविवार शाम पेट में दर्द के चलते शरद पवार थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद पता चला कि उन्हें गॉल ब्लेडर में समस्या है। इसके बाद वे घर लौट गए। उन्हें 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसके बाद एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी।

पवार ऐसे समय बीमार, जब NCP में संकट का दौर
महाराष्ट्र में NCP इन दिनों संकट से गुजर रही है। एक तरफ एंटीलिया और सचिन वझे मामले में NIA जांच कर रही है। वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्रर ने 100 करोड़ रुपए की उगाही का टारगेट देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच विपक्ष देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस सियासी संकट के बीच खबर है कि शरद पवार ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अहमदाबाद में मुलाकात की थी।

Exit mobile version