Site icon अग्नि आलोक

ग्राम एकतासा में भगवान शालिग्राम की बारात में कई गांव के लोग हुए शामिल

Share

नर्मदा जयंती के उपलक्ष में देपालपुर तहसील के नजदीकी लगने वाले गांव एकतासा में भगवान शालिग्राम  के बरात रूपी भव्य शोभायात्रा मैं ढोल, ताशे ,घोड़े, बग्गी और देवरथ शामिल  आसपास  गांव  के सभी आयु के  बच्चे  युवा ,महिलाएं और  वृद्धजनों  द्वारा शामिल होकर भक्तिमय गीतों पर  नाच गाकर शोभायात्रा में आनंद की प्राप्ति की गई। इस शोभायात्रा में  आयोजन करता  द्वारा  बताया गया कि आसपास क्षेत्र के के कई पंडितों को  विवाह संपन्न   कराने के लिए  आमंत्रित किया गया है, शामिल श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया कि भगवान शालिग्राम की बारात की जानकारी प्राप्त होने पर आसपास  गांवो के कई लोगों द्वारा शामिल होकर   आनंद की प्राप्ति की जा रही है, साथ ही भव्य जुलूस के उपरांत महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है ,जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के उपस्थित होने का अंदेशा लगाया जा रहा हैl

: देपालपुर से भूरा धाकड़ की रिपोर्ट l

Exit mobile version