Site icon अग्नि आलोक

मध्यप्रदेश में पेट्राेल अभी भी गुजरात से 12 रुपए, डीजल उप्र से 4 रुपए महंगा

Share

भोपाल

मप्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत देने के मामले में भाजपा शासित पड़ोसी राज्यों से पीछे रही। उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की ही सरकार है। यहां की सरकारों द्वारा टैक्स घटाने के बाद राज्यों में पेट्रोल पर 7-7 रुपए टैक्स कम हुआ है। उप्र में डीजल 10 रु./ली सस्ता हुआ। गुजरात ने डीजल में भी 7 रुपए की कटौती की है।

इसके चलते मप्र से गुजरात में पेट्रोल 12.04 रु./ली. और उप्र में डीजल 4 रुपए तक सस्ता बिक रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की कटौती के बाद मप्र में पेट्रोल 11.60 रु. और डीजल 17.02 रुपए सस्ता हुआ है। इसकी तुलना में गुजरात में पेट्रोल 13.5 रु. और डीजल करीब 19 रुपए सस्ता हुआ। उप्र में पेट्रोल 13 रुपए सस्ता हो चुका है। हालांकि उत्तर प्रदेश ने डीजल मप्र से कम केवल 2 रु. ही सस्ता किया। इससे वहां डीजल 14 रुपए सस्ता हुआ।

छत्तीसगढ़ फिर भी सस्ता

छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल पर टैक्स में कटौती नहीं की है। इसके बाद भी वहां पेट्रोल केंद्र द्वारा की गई कटौती से मप्र से प्रति लीटर 5.35 रुपए सस्ता है। रविवार को वहां पेट्रोल 101.88 रुपए था, जो भोपाल में 107.23 रुपए था।

सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल

अभी देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र में 109.98 रु./ली बिक रहा है। जबकि डीजल राजस्थान में सबसे महंगा है। वहां इसके रेट 95.71 रु./ली हैं। इससे पहले मप्र के अनूपपुर में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा था।

Exit mobile version