Site icon अग्नि आलोक

फूल सिंह बरैया 7 दिसंबर को अपना मुंह काला भी करेंगे और लाल भी

Share

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की तलाश की जा रही है। बरैया भले ही विधानसभा चुनाव जीत गए हों, लेकिन जो उन्होंने दावा किया था, वह झूठा साबित हो गया। इसलिए सोशल मीडिया पर लोग उनके दावे को लेकर टिप्पणियां कर रहे हैं। बरैया दतिया जिले की भांडेर सीट से विधायक हैं।
चुनाव से पहले उन्होंने चैलेंज किया था कि अगर इस चुनाव में भाजपा की 50 सीटों से ज्यादा आई तो राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे। इस चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 163 सीटें हासिल कर ली हैं। इस बयान को लेकर फूल सिंह बरैया ने कहा है कि वह 7 दिसंबर को राजभवन के सामने अपना मुंह काला भी करेंगे और लाल भी करेंगे। वह अपने बयान पर कायम हैं। मुंह काला इसलिए करेंगे, क्योंकि उनका दावा गलत साबित हो गया और लाल मुंह संविधान की रक्षा के लिए करेंगे। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया ने यह प्रतिज्ञा ली थी कि अगर इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो वह राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लेंगे। उन्होंने कहा था कि भाजपा 2023 की विधानसभा चुनाव में 50 सीटें भी नहीं ला पाएगी। बरैया इस चुनाव में अपना चुनाव तो जीत गए, लेकिन उन्होंने जो दावे किए थे वह सभी दावे झूठे निकले और भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है।

Exit mobile version