देपालपुर भूरा धाकड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत द्वारा 5 जून पर्यावरण दिवस पर एबीवीपी मालवा प्रांत के संजीवनी अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रान्त की सभी इकाइयों द्वारा नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर पौधे भेंट किए गए । साथ ही वेक्सिनेशन करवाने आये व्यक्तियों को यह संकल्प दिलाया कि वह पर्यावरण का ख्याल रखें ।मालवा प्रांत की इस मुहिम के तहत देपालपुर इकाई ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर पौधे भेंट किए । प्रथम वैक्सीनेशन सेंटर बेटमा रोड पर स्थित शासकीय चिकित्सालय पर डॉ. रेखा गुप्ता एएनएमतथा दूसरे वैक्सीनेशन सेंटर नए तहसील कार्यालय पर पौधे भेंट किए गए । इस मौके पर देपालपुर विकासखण्ड संयोजक विश्वजीत यादव, नगर मंत्री राजू बाथम, एसएफडी प्रमुख पीयूष बाथम, महाविद्यालय प्रमुख अनिकेत सिंह परमार, विकास पुरी, सत्यजीत चौधरी, आदर्श गुजरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।