शहडोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में शहडोल के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। साथ ही एक क्लिक से साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना। कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और गरीबों पर चोट।
पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए। जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, rतो इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है।
जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा। जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं। जब वो रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि वे उद्याेग धंधे चौपट करने वाली नीति लेकर आएंगे।
पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी को भारत सरकार पूरे देश में मनाएगी। उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, एक चांदी का सिक्का भी निकाला जाएगा।पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वो अपने परिवार को आगे ले जाएंगे, आप पीछे रह जाएंगे
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वो झूठी गारंटी देकर अपने परिवार को आगे ले जाएंगे, लेकिन आप पीछे रह जाएंगे। आपको कांग्रेस समेत हर राजनीतिक दल की गारंटी से सतर्क रहना है।
पीएम मोदी ने कहा कि वो 70 सालों में गरीबों को भरपेट भोजन की गारंटी नहीं दे सके। हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। वो 70 साल से गरीब को महंगे इलाज से छुटकारा दिलाने की गारंटी नहीं दे सके। आयुष्मान योजना से हमने 50 करोड़ लाभार्थियों को गारंटी दी है। वो 70 साल से महिलाओं को धुएं से छुटकारा की गारंटी नहीं दे सके।
उज्जवला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन की गारंटी मिली है। वो 70 सालों में गरीब को अपने पैरों पर खड़ा होने की गारंटी नहीं दे सके, लेकिन मुद्रा योजना से साढ़े 8 करोड़ लोगों को सम्मान से रोजगार की गारंटी मिली है।
PM ने कहा- विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं
पीएम मोदी ने विपक्षी एकजुटता के दावे पर कहा कि आज जो एक साथ आने का दावा कर रहे हैं, सोशल मीडिया में उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। वो हमेशा से एक दूसरे को पानी पी पीकर कोसते रहे हैं। यानी विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है। परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के भले के लिए काम करती आई हैं। देश के सामान्य लोगों के परिवार को आगे ले जाने की गारंटी उनके पास नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि जो जमानत लेकर बाहर घूम रहे हैं, जो घोटालों के आरोप में सजा काट रहे हैं वो एक मंच पर दिख रहे हैं। यानी उनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी नहीं है। वो एक सुर में देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं। वो देश विरोधी तत्वों के साथ बैठकें कर रहे हैं। यानी उनके पास आतंकवाद मुक्त भारत की गारंटी नहीं है।पीएम मोदी को आदिवासी आस्था का प्रतीक माला और साफा के साथ ही आदिवासी पेंटिंग भेंट की गई।
पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई
प्रधानमंत्री मोदी ने जय जोहार कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का। सिकल सेल एनीमिया की बीमारी बहुत कष्टकारी होती है। लंबे समय तक दर्द सहने से शरीर के अंदरूनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। ये बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। ये बीमारी आनुवांशिक है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के थे। आदिवासी समाज के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था, लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। ये संवेदनशीलता के साथ ही भावनात्मक मुद्दा भी है।
सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत
पीएम मोदी ने इससे पहले रिमोट का बटन दबाकर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को एक क्लिक पर डिजिटल आयुष्मान कार्ड के वितरण के साथ ही एमपी में एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अदिति यादव नाम की छोटी सी बच्ची समेत अन्य हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के कार्ड वितरित किए।
इससे पहले प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को आदिवासी आस्था के प्रतीक माला और साफा के साथ ही आदिवासी पेंटिंग भेंट की गई।पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया।
प्रधानमंत्री मोदी की खाट पंचायत
लालपुर गांव में कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पकरिया गांव पहुंचे। यहां पीएम मोदी का ठेठ देहाती अंदाज देखने को मिला। साफा बांधे महिलाओं ने आदिवासी परंपरा के मुताबिक पीएम मोदी का स्वागत किया, उन्हें तिलक लगाया और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों, ग्राम सभा के सदस्यों, गांवों के फुटबॉल खिलाड़ियों और जनजातीय प्रतिनिधियों और पेसे समिति के सदस्यों से चर्चा की।
स्व सहायता समूह की लखपति महिलाओं ने अपनी पहचान बनाई है। पीएम मोदी ने पूछा कि उनके संघर्ष की कहानी क्या है। वहीं जनजातीय समुदाय के लोगों ने बताया कि उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान योजना से उनके जीवन में क्या बदलाव आया।पीएम मोदी ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से उनके बीच जाकर संवाद किया।
प्रधानमंत्री से एक महिला ने कहा कि आप 27 को आने वाले थे। नहीं आ सके। आखिरकार आए तो हमें बड़ा अच्छा लगा। पीएम बोले- मैं हमेशा सच्ची गारंटी देता हूं, झूठी कभी नहीं देता। संवाद के दौरान पीएम मोदी एक बच्चे को दुलार करते नजर आए।
फुटबॉल के खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी से बात की। बड़ी संख्या में यहां जनजातीय समुदाय के बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं। कॉरपोरेट सेक्टर भी सीएसआर के तहत मदद कर रहे हैं। फुटबॉल क्रांति क्लब से जुड़ी बालिकाओं से भी पीएम ने बातचीत की।संवाद के दौरान पीएम मोदी ने एक बच्चे को दुलार भी किया। बच्ची ने पीएम मोदी की उंगली पकड़ ली। वह काफी देर तक उंगली पकड़े रही।
कांग्रेस ने 2 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए: शिवराज
लालपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती का 500वां जन्मदिवस है। जबलपुर में उनका एक विशाल स्मारक बनाया जाएगा। इस दौरान सालभर तक कई कार्यक्रम होंगे।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने आयुष्यमान कार्ड नहीं बनाए। पीएम मोदी गरीब लोगों का इलाज करना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार इसमें बाधा बनी। सवा साल कांग्रेस की सरकार रही। उन्होंने जल जीवन मिशन भी एमपी में लागू नहीं किया। इतना ही नहीं, कांग्रेस और कमलनाथ ने 2 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए।
बीजेपी की सरकार आने के बाद गरीबों के लिए 38 लाख मकान बने। करोड़ों लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे जा रहे हैं। कांग्रेस ने बैगा, भारिया जनजाति की महिलाओं को दिए जाने वाले एक हजार रुपए भी छीन लिए।सीएम शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि एमपी में कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने दिया।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमने लाडली बहना योजना शुरू कर बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देना शुरू किए। पहले की सरकार विकास के लिए आया पैसा बीच में ही गायब कर देती थी। कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। विकास के जितने भी काम हुए हैं, बीजेपी की सरकार ने किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है।पीएम मोदी का जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने स्वागत किया। पीएम यहां से शहडोल के लालपुर रवाना हो गए।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि 22 जून को रानी दुर्गावती गौरव यात्रा 5 स्थानों पर शुरू की गई थी। शहडोल में इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर बहुत बड़ा अभियान लॉन्च कर रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आयुष्मान योजना का देश के करीब 60 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत अब आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन करेंगे।आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। लोगों को जागरूक करेंगे। मप्र के 25 हजार गांवों से आज इस योजना को शुरू कर रहे हैं। अब तक 5 करोड़ लाभार्थियों ने आयुष्यमान योजना का लाभ उठाया है। 45 हजार मरीज रोज देश में इसका लाभ ले रहे हैं।