प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों की सेवा, श्रमिकों और वंचितों को सशक्त बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। सुनहरा भविष्य उनका इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री ने इंदौर में आयोजित मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि इस तारीख को श्रमिकों के लिए न्याय की तारीख के तौर पर याद किया जाएगा।
पीएम मोदी ने 224 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा, जिससे वर्षों पहले बंद हो चुकी इंदौर स्थित हुकुमचंद मिल के 4800 मजदूरों का बकाया भुगतान किया जाएगा। उन्होंने इतने धैर्य के साथ एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए मजदूरों की सराहना की। साथ ही कहा कि इन श्रमिकों के मुस्कुराते चेहरे और मालाओं की खुशबू सरकार को समाज की भलाई के काम करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। नई सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार किसी कार्यक्रम का हिस्सा बने पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित प्रदेश की नई सरकार का यह कार्यक्रम गरीबों और वंचित श्रमिकों को समर्पित है।
मैं आपके धैर्य के आगे नतमस्तक…
पीएम मोदी ने कहा कि हुकुमचंद मिल 1992 में बंद होने के बाद श्रमिकों ने बकाया भुगतान के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। पीएम मोदी ने कहा, मैं आपके धैर्य के आगे नतमस्तक हूं, आपके परिश्रम को प्रणाम करता हूं। गरीब का आशीर्वाद और उनका स्नेह, उनका प्यार क्या कमाल कर सकता है, यह मैं अच्छी तरह जानता हूं।
चार जातियां सबसे ज्यादा अहम…समृद्ध भारत के निर्माण में इनकी बड़ी भूमिका
पीएम मोदी ने इस मौके पर यह भी दोहराया, मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं-मेरा गरीब, मेरे युवा, मेरी माताएं-बहनें और मेरे किसान भाई-बहन। हमारा प्रयास है कि देश का श्रमिक सशक्त बने और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
सबसे आग्रह है कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जब आपके यहां आए तो उसका भरपूर फायदा उठाएं। हमारी कोशिश यही है कि सरकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी वंचित न रहे। -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री