Site icon अग्नि आलोक

फरार भूमाफिया मद्दा के कॉलेज संचालक बेटी-दामाद के बंगले पर पुलिस का छापा

Share

इंदौर

फरार भूमाफियाओं की तलाश में उनके पीछे पड़ी पुलिस ने बुधवार सुबह 20 हजार के इनामी माफिया दीपक उर्फ मद्दा जैन के समधी के 171 साकेत नगर स्थित बंगले पर दबिश दी। एएसपी राजेश रघुवंशी और एमआईजी टीआई विनोद दीक्षित दल-बल के साथ पहुंचे और पूरे बंगले को घेर लिया।

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि मद्दा के फरार होने के बाद उसके परिजन से तो कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन साकेत नगर में उसकी बेटी और दामाद श्रीजीत झंवर से उसके संपर्क में होने की जानकारी पता चली थी। एक टीम को साकेत नगर स्थित बंगले में सर्चिंग के लिए भेजा गया।

बेटी से महिला कांस्टेबल की मदद से एएसपी रघुवंशी ने लंबी पूछताछ की। उसका मोबाइल भी चेक किया, लेकिन बेटी ने पिता से कोई संपर्क न होने की बात कही। श्रीजीत को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। दामाद-बेटी का राऊ के पास डेंटल कॉलेज है।

प्रतीक संघवी के मुंबई से राजस्थान भागने की सूचना

इस बीच, क्राइम ब्रांच की एक टीम भूमाफिया प्रतीक संघवी की तलाश में मुंबई पहुंची तो पता चला वह मुंबई में अपनी एक चचेरी बहन के यहां से उदयपुर भाग निकला। हालांकि वह किसी भी तरह का कोई मोबाइल या इलेक्ट्रानिक आइटम उपयोग नहीं कर रहा है।

फरार भूमाफियाओं की संपत्तियों के साथ इनकम टैक्स से मांगा रिकॉर्ड

एसपी बागरी ने बताया कि फरार भूमाफिया पुलिस से बचने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ये फर्जी आईडी बनाकर इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अपने करीबियों के संपर्क में हैं। सभी की संपत्ति को लेकर इनकम टैक्स विभाग को भी पत्र लिखकर इनके टैक्स जमा करने व संपत्तियों के रिकॉर्ड की जानकारी मांगी गई है।

Exit mobile version