Site icon अग्नि आलोक

 शिवराज का पॉलिटिकल मैनेजमेंट:इंदौरी नेताओं को वक्त वक्त पर प्रमोट किया, एडजस्ट किया और मैनेज भी किया..

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इंदौर

CM शिवराजसिंह चौहान यूं ही देश में सबसे लंबा कार्यकाल करने वाले मुख्यमंत्री नहीं बने हैं। उनके मैनेजमेंट का एक और किस्सा कल इंदौर में देखने को मिला। तिरंगा यात्रा के वक्त जब मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट और उसके बाद डेढ़ किलोमीटर का सफर तय किया, तो उन्होंने तमाम इंदौरी नेताओं को वक्त वक्त पर प्रमोट किया, एडजस्ट किया और मैनेज भी किया..। आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कब क्या हुआ, कैसे हुआ..

पहला दृश्य : एयरपोर्ट पर पहुंचे CM, महेन्द्र हार्डिया को साथ रखा
तिरंगा यात्रा में सीएम को शाम चार बजे पहुंचना था। लेकिन वे समय से लगभग डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए दो नेता मौजूद थे। इंदौर की 5 नंबर से विधायक महेन्द्र हार्डिया और भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे। यहां सीएम ने हार्डिया से बातचीत की। वैसे नगर निगम चुनाव में भी सीएम ने अपने रोड शो की शुरुआत हार्डिया के विधानसभा क्षेत्र से ही की थी। यहां नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी सीएम की अगवानी करने पहुंचे थे।

एयरपोर्ट पर महेन्द्र हार्डिया आए नजर।

एयरपोर्ट पर महेन्द्र हार्डिया आए नजर।

दूसरा दृश्य : राजमोहल्ला में मंच पर पुष्यमित्र, सुदर्शन, मेंदोला और चावड़ा को रखा साथ
राजमोहल्ला पर यात्रा के स्टार्टिंग पाइंट के लिए मंच बनाया गया था। यह क्षेत्र एक नंबर विधानसभा में आता है। यहां सीएम ने विधानसभा क्रमांक एक से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को मंच पर तवज्जो दी। उनके साथ मेयर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला और पूर्व विधायक मधु वर्मा को अपने साथ आगे रखा।

राजमोहल्ला में मंच पर सबको मौका।

राजमोहल्ला में मंच पर सबको मौका।

तीसरा दृश्य – यात्रा की शुरुआत में रथ पर मालिनी गौड़ को आगे रखा
यात्रा शुरू होने पर जिस रथ पर सीएम सवार थे, उस पर भी नेताओं की जमावट राजनीतिक नजरिए से बेहद खास जमावट के साथ रखी गई। यहां महिला विधायक मालिनी गौड़ सीएम के साथ सबसे आगे तिरंगा लहराती नजर आई। यात्रा जितनी देर जवाहर मार्ग पर विधानसभा क्रमांक चार में रही, मालिनी ही आगे रहीं।

चार नंबर में पहुंची यात्रा, मालिनी आ गईं आगे।

चौथा दृश्य : चलते रथ में ही पीछे खड़े आकाश अचानक फ्रंट पर आ गए
जवाहर मार्ग से यात्रा जैसे ही गुरुद्वारा चौराहे से राजबाड़ा की ओर मुड़ी उससे ठीक पहले दोनों महिला विधायकों को दूसरी पंक्ति में कर विधानसभा क्रमांक 3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय को सीएम के साथ फ्रंट लाइन में कर दिया गया। आकाश को उनके विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने पूरे समय अपने साथ रख लगभग सभी विधायकों को साधने या कहें मैनेज करने का जादू दिखा दिया। राजमोहल्ला में मंच पर फ्रंट लाइन में नजर आने वाले मेयर, मधु वर्मा और रमेश मेंदोला रथ पर पूरे समय दूसरी पंक्ति में ही खड़े दिखे।

आखिर में फ्रंट पर आ गए आकाश।

Exit mobile version