Site icon अग्नि आलोक

*14 मई देपालपुर गौरव दिवस पर बैंड बाजे के साथ निकली प्रभात फेरी*

Share

14 मई देपालपुर गौरव दिवस के सम्मान में प्रातः 6 बजे नगर के देवी माता मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। जो नगर के जुना बाजार, गणेश मंदिर, विजय स्तम्भ चौक, बाजार चौक, बस स्टेंड, इंदौर नाका, चमन चौराहा होते हुए पुनः देवी माता मन्दिर पहुंची, जहा यात्रा का समापन हुआ। यात्रा का जुना बाजार इंदौर नाका चमन चौराहे आदि जगह फूलों से स्वागत हुआ। यात्रा में नगर के समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। सुबह सुबह बैंड पर राष्ट्रीय गीतो के साथ निकली प्रभातफेरी ने नगर का माहौल राष्ट्रीय त्यौहार की तरह कर दिया। यात्रा में शामिल गणमान्य जनो ने इंदौर नाका स्थित वीर योद्धा महाराणा प्रताप प्रतिमा, अमर शहीद भागीरथ जी सिलावट और डॉक्टर श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

Exit mobile version