Site icon अग्नि आलोक

जानापाव पहाड़ी संवारने की तैयारी:इंदौर के जानापाव पहाड़ी पर साढ़े 7 नदियों का उद्गम स्थल

Share

इंदौर

इंदौर के जानापाव पहाड़ी के विकास की तैयारी है। पहले चरण में साढ़े 7 में से 3 नदियों का विकास होगा। यह बात पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कही है। उन्होंने कहा हम मिट्टी और पानी के शुद्धिकरण की दिशा ने तेजी से काम करेंगे। भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के संपूर्ण विकास की डीपीआर तैयार है। इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है।

यहां पहाड़ी पर साढ़े सात नदियों का उद्गम स्थल है। पहले चरण में तीन नदियों गंभीर, अजनार और बालम नदी पर काम होगा। इनकी विस्तृत योजना को मंजूरी देकर जल्द केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। 17 जुलाई को केंद्र के जिम्मेदार इस पर बड़ी बैठक भी लेंगे। ठाकुर ने कहा अजनार में जहरीला पानी छोड़ने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। उन्होंने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की।

जानें, भगवान परशुराम की जन्म स्थली और उसने जुड़ी कथा…

कुंड से निकलती हैं ये नदियां

Exit mobile version