Site icon अग्नि आलोक

यूनियन कार्बाइड का कचरा  पीथमपुर में जलाए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन

Share

महामहिम राष्ट्रपति के नाम से संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

इंदौर   यूनियन कार्बाइड का रासायनिक कचरा पीथमपुर में जलाए जाने के विरोध में संभाग कमिश्नर इंदौर कार्यालय के धरना प्रदर्शन किया गया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि अमरीकी कंपनी का कचरा पीथमपुर में नहीं जलाकर इसे अमेरिका भेजा जावे केंद्रीय श्रम संगठनों की अखिल भारतीय संयुक्त अभियान समिति के सचिव रुद्रपाल यादव ने बताया है कि धरना प्रदर्शन को  इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, एटक के प्रदेश महासचिव शिवशंकर मौर्य,सीटू के प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान, एटक के प्रदेश महासचिव शिवशंकर मौर्य , एच एम एस के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम सूर्यवंशी, ए आई यू टी यू सी के सचिव प्रमोद नामदेव, मध्य प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष अरूण चौहान, ऑल इंडिया लायर्स यूनियन के संयोजक एडवोकेट बाबूलाल नागर,इंदौर जिला एटक समिति के अध्यक्ष सोहन लाल शिंदे, किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामस्वरूप मंत्री, पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉ हेमंत , सुश्री मोनिका सोलंकी,आनंद, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के सचिव सी एल सारावत, भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख़, धार जिला एटक समिति के महासचिव यशवंत पैठणकर, इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, लेबर बार एसोसिएशंस  ओम खटके, राष्ट्रीय सद्भभावना मंच के अध्यक्ष दिलीप राजपाल, असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल निहोरे, सीटू इंदौर से भागीरथ कच्छवाह,  सत्यनारायण वर्मा पर्यावरण प्रेमी नागरिक से जोशी जी, खेतिहर मजदूर कांग्रेस से सुश्री सुशीला यादव ने संबोधित किया , सीटू के महासचिव कामरेड प्रमोद प्रधान ने कहा कि कचरे की जांच रिपोर्ट को छिपाया है, नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्य मंत्री थे तब गुजरात में जलने से मना किया था कई राज्यों ने जलाने से मना किया है तो पीथमपुर में क्यों जलाया जा रहा है, एटक के प्रदेश महासचिव कामरेड शिव शंकर मौर्य ने कहा कि अमरीकी कंपनी का कचरा है इसे अमेरिका भेजा जावे , इंटक के अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव ने कहा कि अगर जलाने से नुकसान नहीं होगा तो पीथमपुर क्यो लाया गया ,एच एम एस के अध्यक्ष हरिओम सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्य मंत्री मोहन यादव कहते है कि कचरे का हानिकारक तत्व समाप्त हो गए है तो वे अपने गृह नगर में ले जावे  पीथमपुर बचाओ समिति के डा हेमंत ने कहा कि कंटेनर वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version