Site icon अग्नि आलोक

आशुतोष माहेश्वरी की लापरवाही व मनमानी के कारण जनता परेशान

Share

देपालपुर निप्र। नगर परिषद देपालपुर के इंजीनियर आशुतोष माहेश्वरी की लापरवाही व मनमानी के कारण नगर की जनता परेशान हो रही है। समय रहते नगरीय प्रशासन विभाग आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव, नगरीय प्रशासन संयुक्त संचालक राजीव निगम एवं शहरी विकास अभिकरण डुडा प्रवीण उपाध्याय ने ध्यान नहीं दिया तो शासन प्रशासन की कई महत्वकांक्षी योजना एवं नगर के विकास कार्य और अधिक प्रभावित हो जाएंगे। पिछले डेढ़ वर्षो से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए 500 आवेदक परेशान होकर नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कई हितग्राही इनसे मिलने के लिए नगर परिषद कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन इनके आतेपाते नहीं होते हैं इसके कारण नगर की जनता परेशान हो रही है। वहीं शासन की सीएम हेल्पलाइन योजना का भी सहारा लेकर अपने न्याय की उम्मीद रखते हैं उन्हें भी गुमराह करके शिकायत बंद करवा दी जाती है। अब उम्मीद जाहिर की जा रही है कि नगर परिषद सीएमओ श्रीमती संध्या सरयाम व राजस्व निरीक्षक सुरेशचन्द्र त्रिवेदी ने शासन – प्रशासन की महत्वकांक्षी योजना और नगर विकास के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। परंतु इंजीनियर आशुतोष माहेश्वरी की लापरवाही से हॉकर्स झोन का प्रोजेक्ट लंबित है, नल जल योजना में नगर की सभी गली मोहल्लों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इस विषय पर भी ध्यान नहीं दिया गया। नगर में कब्जे की भूमि मुक्त करवाकर प्रशासन ने नो पार्किंग जोन बनाए थे इंजीनियर आशुतोष माहेश्वरी की लापरवाही से अब वहां कार्य गुणवत्ताहीन संपन्न हुआ है नो पार्किंग के लिए जो तार फेंसिंग की गई है इसकी गुणवत्ता में भी भारी कमी देखी गई है जो सीमेंट के पोल लगाए हैं वे भी टूट चुके हैं। इस कार्य की निर्माण एजेंसी सांवरिया ट्रेडर्स हैं और इसके संचालक का नाम मुकेश चौहान हैं। इसी प्रकार नगर में विभिन्न कार्य गुणवत्ता हींन से क्रासिंग बार-बार बनाया जा रहे हैं। पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना 378 की किश्तें शासन से तो समय पर आ जाती हैं परंतु इनकी लापरवाहियों के कारण हितग्राहियों को समय पर लाभ नहीं दिया जाता हैं। जिससे नगर की जनता इनकी कार्यशैली से नाखुश है। इस पूरे विषय पर नगर परिषद देपालपुर के इंजीनियर आशुतोष माहेश्वरी का पक्ष जानने के लिए फोन 6267719912 लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

इनका कहना है:-
सोमवार को इंजीनियर मेरे पास आएंगे मैं इस विषय में बात करता हूं क्यों शासन की योजना का क्रियान्वयन नहीं हुआ।


प्रवीण कुमार उपाध्याय,

शहरी विकास अभिकरण डुडा इंदौर

Exit mobile version