Site icon अग्नि आलोक

*फरियादी पर 107, 116 करने पर टीआई, ए एस आई पर दंडात्मक कार्यवाही….*

Share

*सात्विक गुप्ता *

*मामला निपटाने के चक्कर में टीआई निपट गए, एएसआई को भी ले डूबे*

*टीआई, एएसआई लाईन अटैच, दोनो पर दंडात्मक कार्यवाही की अनुशंसा भी*

इंदौर। कुछ पुलिस अधिकारी की मनमानी कार्यशैली ऐसी होती है, जैसे वो जो करेंगे वही होगा, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, उनको पुलिस पॉवर का और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं होने का गुमान/घमंड होता है, इस तरह का व्यवहार अधिकतर प्रमोटी टीआई और वो पुलिस अफसर करते है जिनका पाला कानून को समझने वालों से नहीं पड़ा होता है, ये मामला छोटा सा है किंतु कानून के जानकार वकील (RK गुप्ता 9827070242) के कारण परिणाम बड़ा आया है, 107, 116 का कथित प्रकरण प्रस्तुत करने पर टीआई, एएसआई को लाईन अटैच करने के साथ विभागीय दंडात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की गई है…..अब मामला DCP के पास लंबित है, वहां से जानकारी मांगी जा रही है,  ये प्रापर्टी विवाद का मामला है और इंदौर में प्रापर्टी विवाद में सही व्यक्ति (फरियादी) को धुर समझा जाता है….निर्दोष का भी, पुलिस अपराधिक रिकॉर्ड बना देती है .. 

Exit mobile version