Site icon अग्नि आलोक

20नवम्बर से शुरू होगी ‘नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ’ अभियान पदयात्रा*

Share

परमंडल में शहीद किसान स्तम्भ एवं शहीद मनोज चौरे की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर शुरु होगी पदयात्रा*

 *डॉ सुनीलम के नेतृत्व में होगी पदयात्रा*  

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने कहा है कि देश के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाने और नफरत का जहर फैलाने वाली विभाजनकारी ताकतों को हराने, स्वतन्त्रता आंदोलन के मूल्यों और संवैधानिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने के लिए भारत के जन संगठनों ने “नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान” की शुरुआत की है। 

‘नफ़रत छोड़ो, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत प्रथम चरण में, देश भर में 2 अक्टूबर से 10 दिसंबर के बीच सभी जिलों में 75 किलोमीटर की पदयात्रा की जा रही है। 

मुलताई तहसील में  डॉ सुनीलम  के नेतृत्व में यह पदयात्रा 20 नवंबर से 24 नवंबर के बीच की जाएगी।  20 नवम्बर को सुबह 10 बजे ग्राम परमंडल में शहीद किसान स्तम्भ एवं शहीद मनोज चौरे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू की जाएगी। 

 पदयात्रा बाड़ेगांव, टेमझिरा, हरनाखेड़ी, खतेड़ाकला, हेटी, सर्रा, जौलखेड़ा, डिवटिया, कान्हाबघोली, सुकाखेड़ी, निरगुड़, एनस, पाटाखेड़ा, जुनापानी, बानूर, पोहर, साईखेड़ा, बिरूल, आष्टा, राय आमला, ताईखेड़ा, सिरसावाड़ी, चंदोरा, सांडिया आदि गांवों में  निकाली जाएगी।

जौलखेड़ा,जुनापानी ,आष्टा में यात्री रात्रि विश्राम करेंगे।

 पदयात्रा का समापन 24 नवंबर को मुलतापी बस स्टैण्ड स्थित शहीद स्तम्भ पर होगा।  

 उन्होंने बताया कि यात्रा में सभी कृषि उत्पादों की एमएसपी (सी 2+50%) पर खरीद की कानूनी गारंटी, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के हत्यारों को सजा दिलाने, किसानों को 5000 रूपये प्रति माह किसान पेंशन दिलाने, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने,  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भुगतान एवं राजस्व मुआवजा का भुगतान कराने, सिंचाई हेतु नियमित बिजली देने, किसानों की संपूर्ण कर्जा मुक्ति, शराब बंदी कराने आदि मुद्दों के अलावा  सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी की जानकारियां एकत्रित की जाएंगी तथा  सभी गांवों में जाकर किसानों की समस्याएं जानी जाएगी।

जगदीश दोडके, कृपालसिंह सिसोदिया, लक्ष्मण बोरबन, सीताराम नरवरे, डखरु महाजन, गुलाब देशमुख, कृष्णा ठाकरे, बाबूराव गव्हाड़े, हेमराज देशमुख, विनोदी महाजन, रामदास बारपेटे, लक्ष्मण परिहार, संतोष सिंह सिसोदिया, किसन डोंगरे, तीरथ सिंह बलिहार, सहदेव मंडलेकर आदि ने सभी ग्रामवासियों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की ।  

भागवत परिहार

कार्यालय प्रभारी, किसंस कार्यालय, मुलतापी

9752922320

Exit mobile version