Site icon अग्नि आलोक

अपने नए घर के चलते चर्चा में है ‘D-Mart’ के फाउंडर ‘राधाकिशन दमानी’

Share

भारत में कई ऐसी कंपनियां है जो, सुपरमार्ट का संचालन करती है। इन्हीं में डी-मार्ट (D-Mart) का नाम भी शामिल है, लेकिन बता दें D-Mart को चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट है। इसके अलावा D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी है। यह पिछले साल चर्चा में अपनी संपति के चलते थे, लेकिन इस साल वह अपने ‘घर’ (बंगले) के चलते चर्चा में बने हुए है।

राधाकिशन दमानी का नया घर :

दरअसल, अरबपति निवेशकों में शुमार डी-मार्ट (D-Mart) के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने भारत में एक नया बंगला ख़रीदा है। जो उनका अब तक का सबसे महंगा घर है। उन्होंने यह घर दक्षिण मुंबई के आलीशान इलाके मालाबार हिल्स में ख़रीदा है। जिसकी कीमत ‘1,001 करोड़ रुपये’ बताई जा रही है। यह घर ग्राउंड प्लस दो-मंजिला बंगला ‘मधुकुंज’ नारायण दाभोलकर मार्ग पर 1.5 एकड़ से अधिक एरिया में फैला हुआ है। इसके अलावा इसका कुल बिल्ट अप एरिया करीब 60,000 वर्ग फीट है। रेडी रेकनर रेट के आधार पर इसकी मार्केट प्राइस वेल्यु देखी जाये तो वो, ‘724 करोड़ रुपये’ है।

भाई के साथ मिलकर ख़रीदा घर :

ख़बरों की मानें तो, राधाकिशन दमानी ने यह घर (प्रॉपर्टी) अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर खरीदी है। दस्तावेजों के अनुसार, यह घर उन्होंने इसी हफ्ते ख़रीदा है। जिसके लिए दमानी के फैमिली ऑफिस ने स्टांप ड्यूटी के तौर पर 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। फिलहाल, इस तरह की बाते उठ रही है कि, इस प्रॉपर्टी को रीडेवलप किया जाएगा या फिर मौजूदा स्ट्रक्चर को ही रेजिडेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। क्योंकि, इस सवाल के जबाव में दमानी की तरफ से कोई ईमेल नहीं किया गया है।

दो महीने में तीन बड़े सौदे :

बताते चलें, हाल ही में राधाकिशन दमानी ने प्रॉपर्टी से जुड़ी दो डीलें और फ़ाइनल की थी और यह डील पिछले दो महीनों में प्रॉपर्टी की तीसरी बढ़ी डील है। इस बारे में जानकारी ईटी ने के माध्यम से सामने आई थी। खबरों में कहा गया था कि, राधाकिशन दमानी के फैमिली ऑफिस ने ठाणे में मोंडलीज इंडिया से 8 एकड़ जमीन खरीदी है। यह सौदा करीब 250 करोड़ रुपये में हुआ है। उसके बाद 19 मार्च को सामने आई खबर खबर के अनुसार, दमानी की रीटेल चेन डीमार्ट ने चेंबूर में वाधवा ग्रुप के प्रोजेक्ट द एपिसेंटर में 113 करोड़ रुपये में दो फ्लोर खरीदे हैं। जो, कुल 39,000 वर्ग फीट में फैले हुए हैं।

Exit mobile version