भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना से एमपी में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। राहुल गांधी यहां 5 दिवसीय यात्रा के दौरान, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, धार को कवर करेंगे और अंत में 6 मार्च को रतलाम के माध्यम से राजस्थान में प्रवेश करेंगे।
गांधी 5 मार्च को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का दौरा करने की भी योजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शुरुआती चरण में गांधी मुरैना में सभा करेंगे। बाद में वह रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे। मुरैना से लेकर रतलाम तक राहुल गांधी अलग-अलग समूहों से चर्चा करेंगे।
राहुल गांधी की यह यात्रा फरवरी के अंत में विराम पर रहेगी। 2 मार्च को एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी। यह मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर और उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के अन्य जिलों को कवर करेगी। राहुल गांधी 5 मार्च को दोपहर 2 बजे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे।
मार्च: मुरैना में आमसभा, ग्वालियर में रोड शो
3 मार्च: दोपहर का भोजन ग्वालियर में, रात्रि विश्राम शिवपुरी में
4 मार्च: गुना में रोड शो, राजगढ़ में नुक्कड़ सभा
5 मार्च: शाजापुर और उज्जैन में रोड शो
6 मार्च: धार के बदनावर, रतलाम में आदिवासियों की बैठक
साथ ही यात्रा के सुचारु संचालन के लिए योजना समिति, पदोन्नति समिति, आवास समिति समेत कुल 22 समितियों का गठन किया गया है। फिलहाल यह यात्रा ब्रेक पर है। 24 फरवरी से ये एक बार फिर से शुरू होने वाली है। यात्रा ने बुधवार को 39 दिन पूरे कर लिए हैं।