पूर्णिया,(ईएमएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज ठेठ देसी अंदाज में पूर्णिया के किसानों से मिलने पहुंचे। इस दौरन उन्होंने खटिया पर बैठकर बहुत ही आत्मीयता से बातचीत की। बता दें कि इस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के पूर्णिया पहुंच गई है। यहां राहुल गांधी का ठेठ देसी अंदाज दिखाई दिया है। सिर पर गमछा बांधे राहुल गांधी ने खटिया पर बैठकर किसानों की बात सुनी और उनकी सभी समस्याओं के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। जानकारी मिली है कि कांग्रेस आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बड़ी रैली का भी आयोजन कर रही है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के सीमांचल में पहुंच गई है। जहां किसानों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को हर तरफ से घेरा जा रहा है। आपकी जमीन छीनी जा रही है। आपसे जमीन छीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को उपहार के रूप में दे दी जाती है। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी ओर, जब खाद और बीज की बात आती है तो आप पर दबाव डाला जाता है। और आपका पैसा छीन लिया जाता है। राहुल ने पीएम मोदी के तीन काले कानूनों की भी आलोचना की।
राहुल ने किसानो से कहा कि मोदी जो कानून लाए और आपकी नाक के नीचे, जो आपका था उसे छीनने की कोशिश की। अच्छा हुआ कि देश के सभी किसान इसके खिलाफ खड़े हो गए और वे पीछे नहीं हटे, आपकी जान वापस आ गई नहीं तो आप सब बर्बाद हो गए होते। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि किसान देश की रीढ़ हैं लेकिन अरबपतियों के 14 लाख करोड़ रुपये माफ हो गए। अभी किसानों का कर्ज है माफ़ नहीं किया गया। यहां गौरतलब है कि सीमांचल में अपने गढ़ को मजबूत करने के लिए कांग्रेस आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक बड़ी रैली भी करने वाली है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, बिहार में महागठबंधन के सहयोगी राजनीतिक दल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और सीपीआई (एमएल)-एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को पूर्णिया की रैली में आमंत्रित किया गया है।
“माल्या और अडानी का कर्जा माफ हो सकता है लेकिन…”
सिर पर गमछा बांधकर और खाट पर बैठकर राहुल गांधी ने किसानों से बातचीत की। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा उस पर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण के कानून को तोड़ रही है। किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है। आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जाती है।प्रधानमंत्री मोदी 3 काले कानून ले आए और जो आपका था आपकी नाक के सामने से छीनने की कोशिश की। माल्या और अडानी का कर्जा माफ हो सकता है लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 16वें दिन सोमवार को पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश कर गई है। यात्रा के बिहार पहुचंने पर जगह-जगह लोगों ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया। गौरतलब हो कि राहुल गांधी बिहार में आखिरी बार पिछले साल नीतीश कुमार द्वारा आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने आए थे। राहुल गांधी ने जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष की सीधी आलोचना करने से परहेज किया है। हालांकि गांधी के करीबी एवं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा था।