Site icon अग्नि आलोक

रेलवे का पर्चा मुंबई में लीक, सीबीआई ने किया 15 को गिरफ्तार

Share

केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने रेलवे पर्चा लीक में छापामार कार्रवाई की है। सीबीआई ने 12 जगहों पर छापा मारा है। यहां से बड़ी मात्रा में डिजिटल साक्ष्य और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है। परीक्षा कराने वाली कंपनी एप्टेक लिमिटेड और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।सीबीआई ने 15 लोगों को विभागीय पदोन्नित परीक्षा में गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पश्चिम रेलवे नौ ट्रैकमैन हैं और छह लोग निजी कंपनी के बताए जा रहे हैं।

एप्टेक ने रेलवे भर्ती केंद्र मुंबई के लिए यह परीक्षा करवाई थी। महाराष्ट्र और गुजरात के छह शहरों के 28 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई। रेलवे भर्ती केंद्र ने 3 जनवरी 2021 को राजकोट, इंदौर, वडोदरा, अहमदाबाद, सूरत,और मुंबई में यह परीक्षा कराई। इस विभागीय प्रतियोगी परीक्षा में 8600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

सीबीआई ने दर्ज की गई प्राथमिकी में खुलाया किया है कि एप्टेक की तरफ से परीक्षा शुरू होने के समय से पहले ही प्रश्नपत्र जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं इसका उत्तर भी बता दिया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद परिक्षार्थियों को एक असत्यापित व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से परिणाम आने से पहले ही उनके परिणाम जारी कर दिए गए।

नौ ट्रैकमैन सहित 15 गिरफ्तार

विभागीय पदोन्नित परीक्षा में सीबीआई ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पश्चिम रेलवे नौ ट्रैकमैन हैं और छह लोग निजी कंपनी के बताए जा रहे हैं। सीबीआई ने इस पेपर लीक मामले में और भी साक्ष्य जुटाए हैं। ऐसे में अभी कई और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Exit mobile version