*पाकिस्तान में जन्मे राजा मंगवानी को 1998-99 में पाकिस्तान से भारत आए थे और 2009 में मिली थी भारत की नागरिकता…..2023 में कांग्रेस में शामिल हुए और विधानसभा चुनाव हराने के बाद अब हो गए भाजपा के वरिष्ठ नेता…..*
*चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली पार्टी में जागता पाकिस्तान प्यार और जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी न पड़ जाए भारी*
इंदौर – तीन दिन पहले विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होकर वरिष्ठ नेता का तमगा अपने नाम के आगे लगाने वाले मूलतः पाकिस्तान के जुआरी राजा मंगवानी के वीडियो इस दिनों चर्चा का विषय बने हुए है । राजा मंगवानी को बीजेपी ने शामिल तो लिया लेकिन अब राजा मंगवानी के साथ पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है । जुआ खेलने के शौकीन और रात की रंगीनियत गोवा सहित अन्य जगहों पर बिताने वाले राजा मंगवानी के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है । उनके शुभचिंतक उनके वीडियो फोटो सहित अन्य दस्तवेजो का पुलिंदा बनाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सौंपने वाले है । पिछले दिनों ही उनके गोवा के कसीनो में जुआ खेलते वीडियो वायरल हुए थे और अब उनके कई नए वीडियो भी चर्चा का विषय बने हुए है ।
पाकिस्तानी राजा मंगवानी के कारण बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता भी खुद को अब ठगा हुआ महसूस कर रहा है । सिंधी समाज के कई जमीनी नेता जिन्होंने वर्षो पार्टी का काम किया वो आज सिर्फ दरी ही बिछा रहे है और तीन दिन पहले भाजपा में आए राजा वरिष्ठ नेता बन गए जिसके बाद राजा से नाराज सक्रिय हो गए है । सूत्रों की माने तो पार्टी स्तर पर कार्यवाही नही हुई तो जल्द ही राजा के कई विवादित वीडियो सामने आ सकते है । वैसे भी कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो पहले ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे है ऐसे में जुआ खेलने के शौकीन राजा मंगवानी कितनी मुश्किल खड़ी करते है देखना होगा ।