Site icon अग्नि आलोक

 राजीव डोगरा को दी डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की उपाधि

Share

कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश

संयुक्त राज्य अमेरिका गणराज्य,अमरिलो और टेक्सास की हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कांगड़ा के राजीव डोगरा को साहित्य और शिक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की उपाधि देकर सम्मानित किया। राजीव को यहां उपाधि वर्चुअल माध्यम से डॉ.जोसेफ विलोंडजा द्वारा दी गई। राजीव डोगरा ने *डॉक्टर ऑफ एजुकेशन* देने के लिए हार्वेस्ट मिशन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के डॉ. जोसेफ विलोंडजा और उनकी सभा समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।राजीव डोगरा राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में हिंदी भाषा अध्यापक कार्यरत है और इससे पहले भी राजीव को कई मानद उपाधियां मिल चुकी है।उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने तथा साथी अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर राजीव डोगरा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version