Site icon अग्नि आलोक

हाकी इंडिया भारतीय पुरूष टीम में राजकुमार पाल चुने गए 

Share

नई दिल्ली। हाकी इंडिया ने 22 सदस्यीय भारतीय पुरूष हाकी टीम की घोषणा विगत 30 मार्च 2022 को की है। हाकी टीम के मिडफील्ड में राजकुमार पाल को खेलने के लिए चुना गया है। यह भारतीय टीम भुवनेश्वर, ओडिशा में प्रतिष्ठित कलिंग हाकी स्टेडियम में आगामी एफआईएच मेन्स हाकी प्रो लीग डबल-हेडर में 2 और 3 अप्रैल 2022 को इंग्लैंड से खेलेगी। टीम की कप्तानी अमित रोहिदास और वाइस कैप्टन हरमनप्रीत सिंह करेंगे। टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड है। भारतीय टीम एफआईएच हाकी प्रो लीग के इस सीजन में अब तक आठ मैच खेल चुकी है। टीम वर्तमान में दूसरे स्थान पर है। पूल टेबल में सिर्फ जर्मनी से पीछे है जिसके 17 अंक हैं जबकि भारत के 16 अंक हैं। राजकुमार पाल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाकर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। 

Exit mobile version