Site icon अग्नि आलोक

राकेश टिकैत बोले- ट्रैक्‍टर रैली गलत चीज नहीं, स्‍वतंत्रता दिवस पर दिल्‍ली में भी करेंगे

Share

नई दिल्‍ली. तीन कृषि कानूनों) के खिलाफ पिछले 8 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियनके प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने हरियाणा के जींद के किसानों की ओर से स्‍वतंत्रता दिवस पर ट्रैक्‍टर रैली करने का समर्थन किया है. उन्‍होंने कहा है कि ट्रैक्‍टर रैली कोई गलत चीज नहीं है.

रविवार को राकेश टिकैत ने कहा, ‘ट्र्रैक्‍टर रैली निकालना कोई गलत चीज नहीं है. जींद के लोग क्रांतिकारी हैं. उन्‍होंने 15 अगस्‍त को ट्रैक्‍टर रैली निकालने का सही फैसला लिया है. मैं नहीं जानता कि संयुक्‍त किसान मोर्चा क्‍या निर्णय लेगा.’

उन्‍होंने आगे क‍हा, ‘ट्रैक्‍टर परेड के दौरान ट्रैक्‍टर पर तिरंगा लगा देखना गर्व का क्षण होगा. यह देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देता है.’ राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि मुरादाबाद, अमरोहा और हापुड़ समेत पूरे यूपी से किसान 15 अगस्‍त को दिल्‍ली में आंदोलन स्‍थल पर आएंगे और ट्रैक्‍टर रैली निकालेंगे.

वहीं जींद के किसानों के संबंध में उन्‍होंने कहा, ‘अगर वहां के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि वे अपने गांवों में नेताओं को झंडारोहण नहीं करने देंगे तो वे ऐसा ही करेंगे. नेता झंडारोहण करके क्‍या करेंगे. 15 अगस्‍त को इसे किसानों को ही करने दीजिए.’ बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान दिल्‍ली में हिंसा भड़की थी. सड़कों पर किसान और पुलिस आमने सामने थे. किसान इस दौरान लाल किला गए थे और वहां झंडा फहराया था.

Exit mobile version