Site icon अग्नि आलोक

टिकट कटते ही रमेश बिधूड़ी का छलका दर्द

Share

कई दफा बाहरी मेहमानों के लिए नई चादर बिछानी पड़ती है…
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 0224 के लिए भाजपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए जो 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, उनमें 4 मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। टिकट कटने वाले सांसदों में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी भी शामिल हैं, जिनका अब दर्द छलक कर बाहर आ गया है।


दरअसल टिकट कटने के बाद जब मीडिया ने बिधूड़ी से बात की तो उन्होंने इशारों ही इशारों में नए उम्मीदवार पर निशाना साधा और कह दिया, कि कई दफा बाहर से आए मेहमानों के लिए नई चादर बिछाई जाती है, जबकि घर के लोग पुरानी चादर पर ही सो रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी हाईकमान ने क्या सोच कर फैसला लिया होगा यह उनकी अपनी समझ में होगा। पार्टी बड़ी है, यह परिवारों की पार्टी तो नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने खुद का बचाव करते हुए यह भी कह दिया कि हम विचार के लिए लड़ने वाले लोग हैं। एक कार्यकर्ता की ही तरह हैं हम लोग। बिधूड़ी ने साफ कहा, हम तो घर के लोग हैं। घर की इज्जत रखनी है और घर के विचारों को आगे बढ़ाना है।
गौरतलब है कि भाजपना ने पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम सीट से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। अब चूंकि मौजूदा 4 सांसदों के टिकट कट गए हैं इसलिए वाकी 2 सीटों को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

Exit mobile version