Site icon अग्नि आलोक

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप मे रत्नेश को गोल्ड मेडल 

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इंदौर। शरीर शौष्ठव को प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बड़वानी के झामरिया गार्डन में  हुआ। निमाड़ श्री ट्राफी के आयोजन में प्रदेश भर के बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया। प्रदेश के ख्यात बॉडी बिल्डर अपने सधे हुए विभिन्न अंगों का अलग-अलग पोजिशन में प्रदर्शन कर मौजूद दर्शकों को रोमांचित किया।

कमशमश रही प्रतियोगिया में 0.55 की केटेगिरी में इंदौर के रत्नेश घोगलिये ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।  निमाड़ श्री राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ  सरलम वाटिका झामरिया गार्डन पर हुआ। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरुस्कार दिए गए।  राज्य शरीर सौष्ठव संस्था उज्जैन के तत्वाधान में बॉडी बिल्डर अपनी मांसपेशियों का संगीत की धुनों पर प्रदर्शन किाया। बड़वानी जिला बॉडी बिल्डिंग संगठन के सचिव मनीष गुप्ता ने बताया मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के 150 से भी अधिक खिलाड़ी सहभागिता करेंगे यह चैम्पियनशिप 10 वजन वर्गों में हुई।

Exit mobile version