Site icon अग्नि आलोक

उत्तराखंड कांग्रेस में बढ़ते तनाव के बीच रावत और दूसरे नेता दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मिलेंगे

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए हरीश रावत मुसीबत बनते जा रहे हैं। एक तरफ जहां दूसरे राजनीति‍क दल चुनाव की तैयारी में लगे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर संंगठन के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर कर दी। इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शपाल आर्य और हरीश रावत को शुक्रवार को पार्टी हाईकमान ने दिल्‍ली तलब किया है।

22 दिसंबर को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था क‍ि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

Exit mobile version