Site icon अग्नि आलोक

SC व ST के आरक्षण पूर्ववत , पिछड़े वर्ग के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को

Share

इंदौर

जिले के 85 वार्डों में से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को पूर्ववत रखते हुए पिछड़े वर्ग के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को होगी। इसे लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने शनिवार कतो आदेश जारी किया है। यह प्रक्रिया खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विवि के ऑडिटोरियम में होगी।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि गुरुवार को नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली गई थी। इसमें आगामी नगरीय निकाय चुनाव में वार्डों का आरक्षण संबंध निर्देश दिए गए हैं। 25 मई को वार्डों के आरक्षण में पिछड़ा वर्ग में नगरीय निकाय में पूर्व में आरक्षित संख्या अगर बढ़ रही है तो केवल बढ़े हुए वार्डों के लिए आरक्षण होगा। फिर भले ही वह एक वार्ड हो। ऐसे ही जहां आरक्षित संख्या कम हो रही है वहां ओबीसी कैटेगरी के सभी वार्डों के लिए होगी। उसी में से एक बार ओबीसी निर्धारित हो जाएंगे तो इसी में से 50 प्रतिशत न्यूतनम महिलाओं के लिए आरक्षण होगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि 25 मई को इंदौर नगर निगम व बाहर की 5 नगर परिषदों का आरक्षण करेंगे। एसडीएम महू व देपालपुर एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र का आरक्षण करेंगे। एसडीएम रविश श्रीवास्तव सांवेर का आरक्षण करेंगे। 25 मई को ही सुबह ग्राम पंचायतों का, जनपद सदस्य क्षेत्रों का, सरपंचों का और जिला पंचायत क्षेत्रों का भी आरक्षण होगा। दोपहर बाद निगम परिषदों को लिया जाएगा। नगरीय निकाय क्षेत्र में पिछले एससीएसटी का आरक्षण वही रहेगा, केवल पिछड़े वर्ग में जो पिछला आरक्षण हुआ था उसका उपयोग रोस्टर के लिए होगा।

Exit mobile version