एस पी मित्तल अजमेर
कांग्रेस के पूर्व विधायक और अजमेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष रहे डॉ. श्रीगोपाल बाहेती 25 अक्टूबर को पुष्कर स्थित अपने पैतृक गांव में कड़ेल में समर्थकों के साथ संवाद कर रहे हैं। डॉ. बाहेती ने पुष्कर से अपनी दावेदारी जताई थी। लेकिन हाई कमान ने सचिन पायलट समर्थक श्रीमती नसीम अख्तर को उम्मीदवार बना दिया। इससे बाहेती और उनके बेहद खफा हैं। समर्थक चाहते हैं कि डॉ. बाहेती अब पुष्कर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े। समर्थकों का कहना है कि जब किशनगढ़ से सुरेश टाक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधायक बन सकते हैं तो फिर डॉ. बाहेती पुष्कर से विधायक क्यों नहीं बन सकते? 2018 में भाजपा ने टाक की दावेदारी नकारते हुए विकास चौधरी को उम्मीदवार बनाया था। टाक ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ा और कांग्रेस व भाजपा को हरा कर विधायक बन गए। पूर्व में डॉ. बाहेती पुष्कर से विधायक रह चुके हैं और आज भी उनकी लोकप्रियता है। इस बार इसी लोकप्रियता के कारण बाहेती के प्रति सहानुभूति भी हैं। बाहेती का मुस्लिम समुदाय में भी खास प्रभाव है। समर्थकों का मानना है कि यदि डॉ. बाहेती निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो फिर विधायक भी बन सकते हैं। पुष्कर में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सुरेश रावत को उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवारों की घोषणाओं के बाद जो राजनीतिक समीकरण सामने आए हैं उसमें डॉ. बाहेती की जीत आसान हो सकती है। डॉ. बाहेती राजनीति में सीएम गहलोत के समर्थक माने जाते हैं, लेकिन गहलोत की वजह से पिछले पांच वर्ष डॉ. बाहेती को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिला है। जबकि गहलोत का झंडा उठाए रखने में बाहेती ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पायलट के साथ हुई जंग में बाहेती गहलोत के साथ खड़े रहे। पायलट के समर्थकों ने बाहेती का कई बार अपमान भी किया, लेकिन फिर भी बाहेती गहलोत के साथ नजर आए। बाहेती के समर्थकों ने इस बात की भी नाराजगी है कि पुष्कर से उम्मीदवार बनाने में गहलोत ने प्रभावी भूमिका नहीं निभाई।
आरके समूह का दबाव नहीं:
राजनीतिक क्षेत्रों में इस बात की चर्चा है कि मार्बल और सीमेंट का कारोबार करने वाला आरके मार्बल समूह का दबाव है कि सुरेश टाक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किशनगढ़ से चुनाव न लड़े। समूह के अध्यक्ष अशोक पाटनी को भाजपा का समर्थक माना जाता है। सूत्रों के अनुसार मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी को अशोक पाटनी की सिफारिश से ही किशनगढ़ से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। हाल ही में किशनगढ़ यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरके समूह की फैक्ट्री का जायजा भी लिया था। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मेहमान नवाजी भी आरके समूह की ओर से भी की गई थी। चूंकि गत बार निर्दलीय चुनाव लड़कर सुरेश टाक ने भाजपा उम्मीदवार को भी हरा दिया था, इसलिए अब टाक पर चुनाव न लड़ने का दबाव डाला जा रहा है। लेकिन सुरेश टाक ने स्पष्ट किया है कि चुनाव नहीं लड़ने के लिए आरके समूह के किसी भी प्रतिनिधि का कोई दबाव नहीं है। टाक ने कहा कि आरके समूह परिवार से उनके अच्छे संबंध रहे हैं। किशनगढ़ से विकास ने आरके समूह की भी भागीदारी है। उन्होंने कहा कि वे शुभ मुहूर्त में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के नेता विकास चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर टाक ने कहा कि नए राजनीतिक समीकरणों में उनकी जीत और आसान हो गई है। गत बार वे 17 हजार मतों से चुनाव जीते थे। लेकिन इस बार जीत का अंतर और बढ़ जाएगा। किशनगढ़ के शहरी और ग्रामीण मतदाताओं ने उनके पांच वर्ष के कार्यकाल को देखा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास हुआ है उसकी वजह से इस बार उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। राजनीति में जातिवाद से ऊपर उठ कर काम करते हैं।
आशीष सांड को उम्मीदवार बनाने की मांग:
अजमेर क्षेत्र में 8 विधानसभा में से सात में भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लेकिन इन सातों उम्मीदवारों में एक भी वैश्य समाज का नहीं है। ऐसे में मसूदा से भाजपा के युवा नेता आशीष सांड ने एक बार फिर अपने दावेदारी को मजबूत किया है। 25 अक्टूबर को वैश्य समाज की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आशीष सांड को भाजपा उम्मीदवार बनाने की मांग की गई। इसी प्रकार श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष प्रभाचंद बडज़ात्या, मंत्री टीकमचंद साह, श्री अभय जैन साधना केंद्र संस्थान के अध्यक्ष हेमचंद रांका, सचिव पन्नालाल जैन, भारतीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष नितिन छाजेड़, दिनेश रांका, दीपक पोखरणा, श्री वर्धमान सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अनिला संचेती, मंत्री अमित टांक, श्री जैन श्वेतांबर संघ ट्रस्ट,श्री माहेश्वरी पंचायत मंडल के अध्यक्ष किशनगोपाल कोगटा, मंत्री सूरतराम गंडोदिया, श्री अग्रसेन नवयुवक मंडल के अर्पित गर्ग, श्री अग्रसेन मंडल, श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानक जैन संघ के अध्यक्ष प्रेमराज, मंत्री प्रकाशचंद, श्री प्रज्ञ जैन युवा मंडल के अध्यक्ष अमित भंभाणी, मंत्री अमित सिसोदिया, श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष यश माहेश्वरी, मंत्री अंशुल सोमाणी आदि ने मसूदा से आशीष सांड को भाजपा उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में कहा गया है कि यदि मसूदा से आशीष सांड को उम्मीदवार बनाया जाता है तो संपूर्ण अजमेर क्षेत्र में भाजपा के समर्थन में असर होगा। मोबाइल नंबर 9214310712 पर आशीष सांड से ताजा राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी ली जा सकती है।