Site icon अग्नि आलोक

सांवेर विकास योजना एवं इंदौर मास्टर प्लान 2041 की रिव्यू बैठक

Share

इन्दौर :

 कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विकास योजना एवं इंदौर मास्टर प्लान 2041 की रिव्यू बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह सहित टीएनसीपी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

            बैठक में सांवेर विकास क्षेत्र के प्रपोजल एवं इंदौर मास्टर प्लान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने टीएनसीपी अधिकारियों को सांवेर एक्सटेंडेड प्लानिंग एरिया के प्रपोजल को सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदौर मास्टर प्लान के संबंध में निर्देश दिए कि प्लान में वर्गीकृत किए गए क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन अवश्य कराया जाए। पिछली योजना की विसंगतियों को दूर कर सड़क की चौड़ाई के अनुरूप मिश्रित भूमि उपयोग योजना बनायें।  इस प्रक्रिया में सभी स्थानीय निकायों और हितधारकों को शामिल किया जाना चाहिए।

            टीएनसीपी के संयुक्त संचालक श्री शुभाशीष बैनर्जी ने बताया कि महाकाल लोक के निर्माण से बढ़ रही पर्यटकों की संख्या तथा इंदौर उज्जैन कॉरिडोर को दृष्टिगत रखते हुए सांवेर के नियोजित विकास हेतु सांवेर विकास योजना तैयार की जा रही है। आउटर रिंग रोड के निर्माण को देखते हुए भी सांवेर निवेश क्षेत्र की सीमाओं का परिसीमन किया जाना आवश्यक हो गया है।

Exit mobile version