अग्नि आलोक

सदानंद सरस्वती बोले- चारों शंकराचार्य नहीं जा रहे अयोध्या

Share

भोपाल: शारदापीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु सदानंद सरस्वती ने कहा, “चारों शंकराचार्य नहीं जा रहे हैं क्योंकि वहां बहुत भीड़ होने वाली है, हमारे साथ हमारे भक्तगण भी जाते हैं… वहां की व्यवस्था में अव्यवस्था न हो इस कारण से हम नहीं जा रहे, लेकिन बाद में सब दर्शन करने जाएंगे।”

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चारों शंकराचार्य नहीं जा रहे हैं। इसको लेकर भोपाल आए शारदापीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु सदानंद सरस्वती ने कहा कि चारों शंकराचार्य नहीं जा रहे हैं क्योंकि वहां बहुत भीड़ होने वाली है, हमारे साथ हमारे भक्तगण भी जाते हैं। वहां की व्यवस्था में अव्यवस्था न हो इस कारण से हम नहीं जा रहे, लेकिन बाद में सब दर्शन करने जाएंगे। 

बता दें ज्योतिर्मठ, शारदापीठ, श्रृंगेरी पीठ,  गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य के अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसमें ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय को लेकर सवाल उठाए।  हालांकि, शारदापीठ के शंकराचार्य की ओर से सोशल मीडिया में राम मंदिर को लेकर बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि उनके द्वारा राम मंदिर को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया। आगे कहा गया कि हमारे गुरुदेव ने कई कोशिशें की थीं, 500 साल बाद यह विवाद खत्म हुआ है। हम चाहते हैं कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह वेद, शास्त्र, धर्म की मर्यादा के पालन के साथ हो।

Exit mobile version