Site icon अग्नि आलोक

समाजवादी पार्टी के सांसद बोले, बिना गलती ब्लॉक किया मेरा अकाउंट, ट्विटर पर एक्शन ले सरकार

Share

ई दिल्ली |

समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव ने केंद्र सरकार से ट्विटर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। सुखराम यादव ने अपना ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर सरकार से यह अपील की है। सुखराम सिंह यादव ने कहा कि उनके ट्विटर अकाउंटर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन उसके बाद भी सोशल मीडिया कंपनी ने यह कार्रवाई की है। सुखराम यादव ने कहा, ‘मैंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया, जो सरकार की नजर में गलत हो। मैं किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया और उसके बाद अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया गया।’

सुखराम यादव ने उच्च सदन में कहा कि मैं इस मामले को सरकार के संज्ञान में लाना चाहता हूं। मेरे पास स्पेशल पावर है। मैं उन लोगों के खिलाफ एक्शन चाहता हूं, जिन्होंने मेरे ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक किया है। इस पर चेयर पर बैठे उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि आप इस संबंध में लिखित में शिकायत दीजिए। उस पर जरूरी एक्शन लिया जाएगा। सुखराम सिंह यादव 2016 से ही समाजवादी पार्टी के कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार ने ट्विटर समेत सोशल मीडिया कंपनी को चेतावनी दी है कि यदि भारत में उन्हें कारोबार करना है तो फिर नियमों का पालन करना ही होगा।

आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद में कहा था कि सोशल मीडिया कंपनियों को भारत के नियमों का पालन करना होगा। यदि वे ऐसा नहीं करती हैं तो एक्शन होगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां संसद से इन कंपनियों को बता देना चाहता हूं कि ट्विटर, फेसबुक, लिंक्डइन, वॉट्सऐप समेत कोई भी हो, यदि वे भारत में काम करना चाहते हैं तो यहां के संविधान का पालन करना होगा। भारत के कानूनों का सम्मान करना होगा। रविशंकर प्रसाद ने कहा था, ‘हम सोशल मीडिया का सम्मान करना चाहते हैं। हम आलोचना का सम्मान करना चाहते हैं। लेकिन हम फेक न्यूज के लिए सोशल मीडिया के बेजा इस्तेमाल को स्वीकार नहीं कर सकते।’

Exit mobile version