कांग्रेस के बाद अब सड़क पर उतरे समाजवादी
इंदौर। बडती महंगाई ,घटते रोजगार और किसानों, मजदूरों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के 30 जिलों से भोपाल पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा पर प्रदर्शन किया ।कार्यकर्ताओं को विधानसभा से पहले ही रोकने के लिए हजारों की सख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा पहुंचने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह और प्रदेश समाजवादी पार्टीके अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने किया।
मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी अब फिर से एक बार अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है. बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अब समाजवादी पार्टी फिर से जमीन मजबूत करने में जुटी है. भोपाल में महिला सुरक्षा लेकर बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के घेराव के लिए निकले. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग करके इन्हें रोक लिया. इनमें जिन कार्यकर्ताओं ने बैरिकैडिंग तोड़ने की कोशिश की उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया.
भोपाल प्रदर्शन से लौटकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, भिंड, मुरैना, ग्वालियर ,दतिया, सागर भोपाल सहित 30से ज्यादा जिलों के कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे। इंदौर से रामस्वरूप मंत्री और यादव राजेंद्र यादव बटेश्वर सिंह दिनेश सिंह कुशवाहा लीलाधर चौधरी के नेतृत्व में बड़ीसख्या मैं कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे।
कांग्ग्रेस के विधान सभा घेराव के बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने कहा कि “मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा से लेकर किसानों की समस्या और बेरोजगारी पर सरकार पूरी तरह से अनदेखा किए हुए हैं. मध्य प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है.
किसान खाद के लिए जेल जा रहा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन सामुहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही है. दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. आदिवासियों पर हर दिन अत्याचार हो रहे हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हमने सरकार को चेताने आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.”
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने दावा किया कि “इस प्रदर्शन में प्रदेश के तीस से ज्यादा जिलों से 5 हजार कार्यकर्ता जुटे थे. जिन्होंने बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने का प्रयास किया तो उन्हें रोक दिया गया. और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।. मनोज यादव ने कहा कि अगले चरण में पूरे प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन किया जाएगा ।