अग्नि आलोक

 *शांति और विकास के लिए बेटे को चुनें- संजय शुक्ला*

Share

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र में अपराधिक तत्वों से शांति को बरकरार रखना है और विकास की गति को कायम रखना है तो आप अपने इस बेटे को चुनिए।

शुक्ला जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से चर्चा करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे । इस दौरान नागरिकों के द्वारा भी पिछले कुछ दिनों में नए-नए अनजान लोगों की क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवाजाही शुरू हो जाने की शिकायत की गई । शुक्ला ने आज वार्ड क्रमांक 7 मे जन संपर्क किया। उन्होंने  एलआइटी से अपना जनसंपर्क शुरु किया । शुक्ला एलआईटी  की संकरी गलियों में घूमे और जनता का अभिवादन किया। जनता ने भी यहां जोरदार स्वागत किया। हर चेहरे पर खुशी और प्रसन्नता थी। जनता कॉलोनी और कंडीलपुरा, जिंसी, सुभाष मार्ग मे भी शुक्ला का जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। कहीं साफा बांध कर तो कहीं फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। जनता कॉलोनी में सिख समाज के लोगों ने शुक्ला का जोरदार स्वागत किया। जिंसी चौराहे पर उनको फलों से तोला गया।

 जनसंपर्क के दौरान पंडित कृपा शंकर शुक्ला, वार्ड अध्यक्ष प्रेम वर्मा, महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला, सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव, मनजीत सिंह टूटेजा, मनोज तोमर, महेश शर्मा, राजेश सांखला, जय सांखला, प्रेम खड़ायता, अंकित मालवीय, महेंद्र पांडे, सोनू पाल, संध्या मिश्रा अफसाना खान, नीलम श्रीवास्तव,  गोपाल यादव, चंद्रशेखर यादव, दिनेश यादव, कपिल कोशिक, नीलू शुक्ला, जितेंद्र प्रजापत, सचिन पाटिल, गोपाल कसेरा, विनोद यादव,  विनोद कोशल, भुरु यादव, राजेश भंडारी, सुनील गोधा, ज्वाला यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

 *चुनाव कार्यालय का शुभारंभ* 

 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 10 में  चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ ।  इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कुलदीप इंदौरा, पार्षद विनितीका दीपू यादव,  शिवम यादव, दीपू यादव, निम्बूलाल यादव, प्रवेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

 *जत्रा में भाग लिया* 

मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पोद्दार प्लाजा गांधी हॉल में मेगा ट्रेड फेयर एवं मराठी फूड फेस्टिवल जत्रा का आयोजन किया गया है।  जिसमें सम्मिलित होकर श्री संजय शुक्ला ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान मंदार महाजन जी, सुशील दत्तात्रेय दांडेकर जी, राजेश शाह जी और हर्षवर्धन जी सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।

*आपका वोट ही इस क्षेत्र में गुंडो के प्रवेश को रोक सकेगा – संजय शुक्ला* 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र में कोई गुंडागर्दी नहीं होती है । कोई दादागिरी नहीं होती है । कोई अवैध वसूली नहीं होती है । अब  आपके द्वारा दिया जाने वाला वोट ही इस बात का फैसला कर सकेगा कि इस क्षेत्र में गुंडों का प्रवेश नहीं हो ।

शुक्ला आज जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से चर्चा करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे । इस दौरान नागरिकों के द्वारा भी पिछले कुछ दिनों में नए-नए अनजान लोगों की क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवाजाही शुरू हो जाने की शिकायत की गई । शुक्ला ने आज वार्ड क्रमांक 7 मे जन संपर्क किया। उन्होंने  एलआइटी से अपना जनसंपर्क शुरु किया । शुक्ला एलआईटी  की संकरी गलियों में घूमे और जनता का अभिवादन किया। जनता ने भी यहां जोरदार स्वागत किया। हर चेहरे पर खुशी और प्रसन्नता थी। जनता कॉलोनी और कंडीलपुरा, जिंसी, सुभाष मार्ग मे भी शुक्ला का जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। कहीं साफा बांध कर तो कहीं फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। जनता कॉलोनी में सिख समाज के लोगों ने शुक्ला का जोरदार स्वागत किया। जिंसी चौराहे पर उनको फलों से तोला गया।

 जनसंपर्क के दौरान पंडित कृपा शंकर शुक्ला, वार्ड अध्यक्ष प्रेम वर्मा, महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला, सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव, मनजीत सिंह टूटेजा, मनोज तोमर, महेश शर्मा, राजेश सांखला, जय सांखला, प्रेम खड़ायता, अंकित मालवीय, महेंद्र पांडे, सोनू पाल, संध्या मिश्रा अफसाना खान, नीलम श्रीवास्तव,  गोपाल यादव, चंद्रशेखर यादव, दिनेश यादव, कपिल कोशिक, नीलू शुक्ला, जितेंद्र प्रजापत, सचिन पाटिल, गोपाल कसेरा, विनोद यादव,  विनोद कोशल, भुरु यादव, राजेश भंडारी, सुनील गोधा, ज्वाला यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version