शराब नीति घोटाला मामले में आप नेता संजय सिंह पर ED ने बड़ा एक्शन लिया। लगभग 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ED ने AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आज बुधवार सुबह 7 बजे ईडी ने उनके दिल्ली वाले आवास पर छापा मारा था। आप और विपक्ष के सभी नेताओं के बयान के बाद अब संजय सिंह के माता-पिता और पत्नी का बयान सामने आया है। संजय सिंह की पत्नी ने बताया,” सुबह 6:30 बजे से शाम 5:30 तक सबकुछ सामान्य चल रहा था। इसके बाद अचानक गिरफ्तारी हो गई। लगता है ऊपर से ऑर्डर आया था। इस गिरफ़्तारी पर संजय सिंह के पिता ने कहा, “ईमानदार आदमी को डर कैसा। सच की जीत जरूर होगी।” शराब नीति घोटाला मामले में AAP से ये तीसरी गिरफ्तारी है। बता दें कि इसी केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फरवरी से जेल में बंद और पूर्व हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन भी लंबे समय से सलाखों के पीछे हैं।
संजय सिंह पत्नी से बोले- हिम्मत मत हारना
संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर उनकी पत्नी ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते बताया, “पूछताछ की गई, छानबीन की गई उन्हें(ED) कुछ भी नहीं मिला। उनपर(ED) गिरफ़्तारी का दबाव था और उन्होंने गिरफ़्तार किया। उन्होंने(संजय सिंह) कहा कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना…”
मनोज झा बोले- ED ने नहीं भाजपा ने गिरफ्तार किया
“संजय सिंह जी की गिरफ्तारी ED ने नहीं की है, उन्हें भाजपा की इकाई ने गिरफ्तार किया है जिसमें ED, IT और CBI शामिल है। काले दिन शुरू हो गए हैं…तानाशाही के इस युग में, जो डर गया वो मर गया। तानाशाह खुद डरे हुए हैं। इस डर का जवाब जल्द ही दिया जाएगा।”
संजय सिंह की मां बोली- मेरा बेटा निर्दोष
“एक निर्दोष व्यक्ति को इस प्रकार से गिरफ्तार करना गुनाह है। मेरा बेटा निर्दोष है, इतना ईमानदार लड़का मैंने नहीं देखा है… ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।”
सरकार को 15 महीने में नहीं मिले कोई सबूत- आप
संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद आप पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी जिसमें मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी थी। आतिशी ने कहा, “पिछले 15 महीने से भाजपा की केंद्र सरकार, उनकी सारी एजेंसी सिर्फ एक काम में लगी हुई है कि किसी तरह से इस तथाकथित शराब मामले में AAP के खिलाफ सबूत मिल जाए… हमने कल देखा देश के जाने-माने पत्रकारों के घर पर छापेमारी हुई, उनके फोन और लैपटॉप ले लिए गए, कल शाम TMC के सांसद को पुलिस ने कृषि भवन से घसीट-घसीट कर बाहर निकाला गया। आज सुबह ED संजय सिंह के घर में पहुंची, 8 घंटे तक छानबीन हुई, पूछताछ चली। यह प्रधानमंत्री और भाजपी की बौखलाहट को दर्शाता है…”