इंदौर
भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन द्वारा कई मुद्दों पर अपनी ही पार्टी को घेरने के मामले को लेकर भाजपा में अंदरूनी तौर पर काफी हलचल है। मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें चर्चा के लिए भोपाल बुलाया था। चूंकि मुख्यमंत्री शुक्रवार को ओंकारेश्वर में हैं, इसलिए अब यह मुलाकात शनिवार को होगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तवज्जो नहीं देने, युवा नेतृत्व की अक्षमता सहित कई मामलों में सत्तन ने दो दिन पहले मीडिया से बात कर पार्टी नेतृत्व पर तीखे प्रहार कर असंतोष जाहिर किया था। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे फोन पर बात की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए भोपाल बुलाया था। लेकिन गुरुवार को सत्तन की व्यस्तता थी, इसलिए उन्होंने शुक्रवार को मुलाकात करने की बात कही थी। बहरहाल, आज मुख्यमंत्री के ओंकारेश्वर में होने से मुलाकात संभव नहीं है। इसके चलते अब शनिवार को मुलाकात होगी।
दीपक जोशी कांग्रेस में जाने को अडिग
उधर, पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के मामले में वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें मनाने का दौर जारी है। गुरुवार देर रात प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव इंदौर आए और उनसे भाजपा कार्यालय में बंद कमरे में चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक उन्हें संगठन की ओर से कहा गया कि उनके पिता स्व. कैलाश जोशी ने पार्टी को नई दिशा दी है। ऐसे में अगर वे कांग्रेस में गए तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा। दरअसल वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने का भरसक प्रयास इसलिए भी कर रहे हैं कि इससे पार्टी की छवि खराब होगी। बताया जाता है कि लम्बी बातचीत के बाद भी जोशी सहमत नहीं हुए और वे अपने कांग्रेस में जाने के फैसले पर अडिग हैं। उनके इस निर्णय ने पार्टी नेताओं की नींद उड़ा दी है।