Site icon अग्नि आलोक

बढ़ सकती है सौरभ शर्मा और भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें ! 

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भोपाल : सौरभ शर्मा के मामले में जहां एक और लोकायुक्त और ईडी कार्रवाई कर रही है। इसी बीच आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त से मिलने पहुंचा। इस पूरे मामले में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बताया कि हमने लोकायुक्त से कहा है कि सौरभ शर्मा जिसकी वजह से पूरा मध्य प्रदेश कलंकित हो रहा है उसकी नियुक्ति पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षेप और दबाव से हुई थी।

इस बात के साक्ष्य वह अन्य दस्तावेज शपथ पत्र के साथ लोकायुक्त को दे दिए हैं और उनसे आग्रह किया है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और उनको इस पूरे मामले में सह आरोपी बनाया जाए। इसके अलावा अभी तक जो सोना-चांदी बिस्कुट इत्यादि पकड़े हैं, उसका मूल मालिक कौन है? भूपेंद्र सिंह है, गोविंद सिंह है या वर्तमान परिवहन मंत्री है या कोई और अन्य है? यह तथ्य भी सामने आना चाहिए और जिस डायरी का जिक्र हो रहा है। उसमें टीएम टीसी लिखा है तो यह कौन लोग थे? उनके नाम भी सामने आना चाहिए। यह मांग भी हमारे द्वारा की गई है कि भूपेंद्र सिंह को आरोपी इसलिए बनाना चाहिए क्योंकि वह सौरभ शर्मा तो छोटा सा व्यक्ति था उसे इस पूरे सिस्टम में लाने वाले भूपेंद्र सिंह ही थे।

Exit mobile version